EPFO रिकॉर्ड में आसानी से अपडेट करें जन्मतिथि, इन दस्तावेंजों की पड़ेगी जरूरत
कर्मचारी भविष्य निधी संगठन (EPFO) ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि वह अब रिकॉर्ड में जन्मतिथि को घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। इसके साथ ही EPFO ने प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है, ताकि दोनों की जन्मतिथि जैसी जानकारी एक जैसी रहे। आइए जानते हैं, आखिरकार EPFO में जन्मतिथि अपडेट करने के दौरान किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
अपडेट करना क्यों है जरूरी?
PF की सुविधा लेने के लिए EPFO रिकॉर्ड में और आधार कार्ड में दर्ज जानकारी एक जैसी होनी चाहिए, अगर आपने अपनी जन्मतिथि को अपडेट नहीं कराया, तो पैसा निकालना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में PF अकाउंट में आपका नाम, जन्मतिथि और जेंडर से जुड़ी जानकारी सही तरीके से अपडेट होनी चाहिए। इसके लिए EPFO की तरफ से ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी गई है कि जन्मतिथि सुधारने के लिए यूजर को आधार कार्ड जमा करना होता है।
अपडेट के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आपको बता दें कि जन्मतिथि में तीन साल से कम का अंतर होने पर आधार या ई-आधार कार्ड यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जमा करना होगा। वहीं तीन साल से ज्यादा का अंतर होने पर आधार या ई-आधार कार्ड के साथ इन दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी। हाईस्कूल का सर्टिफिकेट सरकारी जन्मतिथि सर्टिफिकेट पासपोर्ट राज्य या केंद्र सरकार का सर्विस रिकॉर्ड ड्राइविंग लाइसेंस, ESIC कार्ड मेडिकल सर्टिफिकेट सिविल सर्जन द्वारा जारी किया होना चाहिए।
घर बैठे जन्मतिथि करें अपडेट
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal पर विजिट करें अब आप UAN और पासवर्ड से लॉगइन करें। इस प्रक्रिया के बाद मैनेज में जाएं और बेसिक डिटेल को चुनें। यहां पर आधार की सही जानकारी दें, जिसके बाद UIDAI से सिस्टम क्रॉस चेक करेगा। अब सबमिट करने के लिए चेक बॉक्स के विकल्प को चुनें। इस प्रक्रिया के बाद अपडेट पर क्लिक करें। यहां पर आपको सभी जानकारी दिखने लगेगी। यहां पर आप और भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
इस तरह आधार कार्ड से करें लिंक
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal पर विजिट करें अब आप UAN और पासवर्ड से लॉगइन करें। इस प्रक्रिया के बाद मैनेज में जाएं और KYC को चुनें। PF अकाउंट के साथ आधार को लिंक करने के लिए मांगे गए दस्तावेज दें। अब आधार विकल्प को चुनें और अपना आधार नंबर के साथ अपना नाम डालें। इसके बाद आपका आधार UIDAI के डाटा से वेरीफाई हो जाएगा। KYC दस्तावेज सही होने पर आपका आधार PF अकाउंट से लिंक हो जाएगा।