इंफोसिस ने टेनिस स्टार राफेल नडाल को बनाया ब्रांड एंबेसडर, जानिए खिलाड़ी ने क्या कहा
बेंगलुरू की सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी इंफोसिस ने टेनिस के दिग्गज स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल को 3 साल के लिए कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी ने गुरुवार बताया कि नडाल ब्रांड और इंफोसिस के डिजिटल इनोवेशन के एंबेसडर होंगे। इस साझेदारी के तहत इंफोसिस और नडाल की कोचिंग टीम मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित मैच विश्लेषण टूल विकसित करेगी। किसी IT कंपनी के साथ स्पेनिश खिलाड़ी की यह पहली साझेदारी है।
नडाल ने साझेदारी पर जताई खुशी
इंफोसिस ने बताया कि यह एक पर्सनलाइज्ड टूल नडाल की कोचिंग टीम के लिए रियल टाइम में उपलब्ध होगा। इससे उन्हें दौरे से वापस आने के बाद उनके लाइव मैचों की जानकारी और पिछले मैचों के डेटा को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर राफेल नडाल ने कहा, "मैं इंफोसिस के साथ मिलकर काम करके बहुत खुश हूं क्योंकि वे हमारे समुदायों के लोगों को एक उज्जवल भविष्य का हिस्सा बनने के लिए सशक्त बनाते हैं।"