इन दो तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना PF अकाउंट बैलेंस, फॉलो करें ये स्टेप्स
सभी सरकारी और ज्यादातर निजी कंपनियों में काम करने वालों को प्रोविडेंट फंड यानी PF मिलता है। यह आपकी सैलरी का ही हिस्सा होता है, जो हर महीने आपके PF अकाउंट में कंपनी द्वारा जमा होता रहता है। बता दें कि PF अकाउंट में जमा पैसों पर आपको ब्याज भी मिलता है। इसे आप नौकरी छोड़ने के बाद या रिटायर होने के बाद निकाल सकते हैं। अपना PF अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ये तरीके अपनाएं।
उमंग ऐप से देखें PF अकाउंट
PF अकाउंट देखने के लिए आपके पास यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर होना चाहिए। इसके बिना आप PF अकाउंट की जानकारी हासिल नहीं कर पाएंगे। सैलरी स्लिप पर यह नंबर होता है। आप सरकारी उमंग (UMANG) ऐप के जरिए अपना PF अकाउंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन में ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।
होरिजेंटल बार पर टैप करें
अब आपको सामने स्क्रीन पर होरिजेंटल बार दिखाई दे रहा होगा। उस पर टैप करें। यहां पर आपको इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें। इसके बाद पासबुक के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। अब आपको अपने UAN नंबर के साथ-साथ वन टाइम पासवर्ड डालकर (OTP) डालकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपकी पासबुक खुलकर जाएगी, जिसमें सारी जानकारी दी गई होगी।
EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं पासबुक
उमंग ऐप के अलावा भी आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PF अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिए जा रहे सर्विसेस के बॉक्स पर टैप करें। अब वहां दिए जा रहे फॉर इंप्लॉई आप्शन पर टैप करें। उसके बाद मेंबर पासबुक ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद आपके सामन एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी।
पासवर्ड भूल जाने पर करें रीसेट
अब आपको अपने UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इऩ करना होगा। अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगॉट पासवर्ड के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप कर उसे रीसेट कर सकते हैं। इसके बाद नया पासवर्ड डालकर आप लॉग इन कर सकते हैं। अब आपकी पासबुक आपके सामने आ जाएगी। उसमें कितने पैसे जमा हुए हैं और सभी महीनों के स्टेटमेंट्स आदि होंगे। इन दोनों तरीकों से आप अपना PF अकाउंट देख सकते हैं।