मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने चीन के जुंग शानशन
भारत के मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं हैं और चीन के जुंग शानशन उन्हें पछाड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बोतलबंद पानी की कंपनी के मालिक शानशन की संपत्ति में 7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब वह लगभग 78 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
ये हैं एशिया के पांच सबसे अमीर व्यक्ति
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 2020 की शुरूआत में जुंग शानशन की संपत्ति 70.9 अरब डॉलर थी जो अभी 77.8 अरब डॉलर हो गई है। वहीं 76.6 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर रह गए। इस सूची में चीन की पिनड्योड्यो कंपनी के मालिक कोलिन हुआंग (63.1 अरब डॉलर) तीसरे स्थान पर हैं। टेनसेंट कंपनी के पोनी मा (56 अरब डॉलर) चौथे और अलीबाबा के जैक मा (51.2 अरब डॉलर) पांचवें स्थान पर हैं।
इस तरह आई शानशन की संपत्ति में वृद्धि
2020 में जहां कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर के कारोबारियों को बड़ा नुकसान हुआ, वहीं जुंग अपनी सूझबूझ से अपनी संपत्ति में बड़ा इजाफा करने में कामयाब रहे। सबसे पहले उन्होंने अप्रैल में अपनी वैक्सीन कंपनी 'जिंग वान्टई बॉयोलॉजिकल' को चीन के शेयर बाजार में लिस्ट करा दिया और तब से इसके शेयरों की कीमत में 2,000 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हो चुकी है। ये कंपनी कोरोना वायरस की वैक्सीन भी बना रही है।
वान्टई की सफलता के बाद जुंग ने दूसरी कंपनी को भी शेयर बाजार में उतारा
वान्टई को शेयर बाजार में उतारने के तीन महीने बाद जुंग ने बोतलबंद पानी की अपनी कंंपनी नॉन्गफ़ू स्प्रिंग को भी हांगकांग के शेयर बाजार में उतार दिया और इसके शेयरों की कीमत में अब तक 155 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। सितंबर में अपनी इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में कंपनी ने 1.1 अरब डॉलर का निवेश इकट्ठा किया था। इस फैसले के बाद ही जुंग ने कुल संपत्ति के मामले में जैक मा को पीछे छोड़ दिया था।
चीन में 'लोन वूल्फ' के नाम से चर्चित हैं जुंग
66 वर्षीय जुंग को भले ही चीन के बाहर बेहद कम लोग जानते हों, लेकिन चीन में उन्हें 'लोन वूल्फ' के नाम से जाना जाता है। BBC के अनुसार, उन्होंने पत्रकारिता, मशरूम की खेती और हेल्थकेयर के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमाई है।
मुकेश अंबानी की संपत्ति 18.3 अरब डॉलर बढ़ी
भारत की रिलायंस इंड्रस्टीज के मालिक मुकेश अंबानी भले ही कुल संपत्ति के मामले में जुंग से पीछे रह गए हों, लेकिन 2020 में उनकी संपत्ति में भी बड़ी वृद्धि हुई है। इस साल उनकी संपत्ति में कुल 18.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और उन्होंने कंपनी को तेल पर अत्यधिक निर्भऱता से तकनीक और ई-कॉमर्स की तरफ बढ़ाया। उनकी इस मुहिम के तहत फेसबुक और गूगल जैसे कंपनियों ने रिलायंस जियो में निवेश किया।
चीनी प्रशासन के साथ टकराव के कारण जैक मा को हुआ नुकसान
वहीं अंबानी से पहले एशिया के सबसे अमीर शख्स रहे जैक मा को चीनी अधिकारियों के साथ टकराव के कारण अपनी संपत्ति में नुकसान का सामना करना पड़ा। अक्टूबर में उनकी संपत्ति 61.7 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर इसके बाद ये गिरकर 51.2 अरह डॉलर पर आ गई। इसके मुख्य कारण उनकी कंपनी एंट ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टिंग रोका जाना और एकाधिकार स्थापित करने के आरोपों के तहत अलीबाबा के खिलाफ जांच रहे।