बजट के बाद इन चीजों के बढ़ेंगे दाम और ये चीजें होंगी सस्ती
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2020 को बजट पेश किया गया।
इस दौरान उन्होंने भारत के इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण दिया, जिसमें कई तरह के ऐलान किए गए हैं।
इस स्टोरी में हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बजट के कारण सस्ती और महंगी हुईं।
साथ ही हम आपको इस स्टोरी में बजट से जुड़ी दूसरी मुख्य बातें भी बताने जा रहे हैं।
महंगा
इन चीजों के बढ़ेंगे दाम
फूटवियर, गद्दे, लैंप्स, लाइटिंग और फर्नीचर के दाम बढ़ेंगे। इसके अलावा विदेशों से आने वाले मेडिकल उपरकरण, सिगरेट और तंबाकू उत्पाद, चीनी मिट्टी से बने टेबलवेयर और किचनवेयर, स्टील तांबा, कांच का सामान, झाड़ू और वैक्यूम फ्लास्क की कीमत बढ़ेगी।
इलेक्ट्रिक उत्पादों की बात करें तो पंखे, फूड मिक्सर, शेव करने की मशीन, पानी गरम करने का हीटर, हेयर ड्रायर, टी/कॉफी मेकर, इन्सेक्ट रेपलेंट्स, ओवन, कूकर, टोस्टर, हीटर, प्रेस आदि सामान महंगा होगा।
जानकारी
महंगे होंगे ये सामान
फाइलिंग कैबिनेट, पेपर ट्रे, बाइंडर, स्टेप्ल्स, साइन प्लेट, नेमप्लेट आदि स्टेशनरी सामान महंगा होगा। कमर्शियल वाहनों के कुछ पार्ट्स, स्कूटर और गुड़िया जैसे खिलौने, मोबाइल फोन, विदेशों से आने वाले इलेक्ट्रिक वाहन के दामों में इजाफा होगा।
कीमत में कटौती
ये सामान होंगे सस्ते
बजट के बाद जो सामान सस्ते होंगे, उनमें न्यूजप्रिंट, हल्के पेपर, खेल के सामान, कृषि आधारित उत्पाद, स्किम्ड मिल्क, सोया फाइबर, सोया प्रोटीन आदि शामिल हैं। इन उत्पादों की कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट लोगों की आमदनी और खरीद क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के मूलभूत कारक मजबूत हैं और महंगाई को नियंत्रण में रखा गया है।
राहत
मध्यम वर्ग को मिली बड़ी राहत
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने टैक्स स्लैब और टैक्स दरों में बड़े बदलाव किए।
नई दरों के मुताबिक, 5 लाख से 7.5 लाख रुपये की सालाना कमाई पर 10 प्रतिशत, 7.5 लाख से 10 लाख रुपये की कमाई 15 प्रतिशत, 10 लाख से 12.5 लाख रुपये की कमाई पर 20 प्रतिशत, 12.5 लाख से 15 लाख रुपये की कमाई पर 25 प्रतिशत टैक्स लगेगा। हालांकि, पुराने टैक्स स्लैब भी कायम रहेंगे।
बजट
बैंक डूबने पर पांच लाख रुपये का बीमा कवर
वित्त मंत्री सीतारमण ने बैंक में जमा रकम पर मिलने वाले बीमा कवर को लेकर भी महत्वपूर्ण ऐलान किया।
अब अगर कोई बैंक डूबता है तो उसके ग्राहकों को एक लाख रुपये की जगह पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।
पहले किसी ग्राहक के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपये से अधिक रकम होने पर भी बीमा के तहत उसे अधिकतम एक लाख रुपये ही मिलते थे।
PMC बैंक घोटाले के बाद से ही इसकी मांग हो रही थी।
जानकारी
यहां जानिये बजट से जुड़ी बाकी बड़ी बातें
आर्थिक मंदी के बीच जारी इस बजट की बड़ी घोषणाओं को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। अगर आप जानने चाहते हैं कि इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए क्या ऐलान हुआ है तो यहां क्लिक करें।