एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद कैसा है प्रतिद्वंद्वी प्लेटफॉर्म्स का प्रदर्शन?
दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क ने पिछले महीने के अंत में ट्विटर खरीदने की डील पूरी की। इसके बाद मस्क ने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसने ज्यादातर लोगों को निराश किया है। इन फैसलों का परिणाम इस कदर दिखा कि ट्विटर से असंतुष्ट यूजर्स अन्य प्लेटफॉर्म की तरफ भागने लगे। यहां पर एक नजर डालते हैं कि ट्विटर अधिग्रहण के बाद से अन्य ऐप के प्रदर्शन पर कितना असर पड़ा है।
ट्विटर का विकल्प बन रहा मास्टोडन
ट्विटर विवाद के बीच सबसे ज्यादा फायदे वाली ऐप मास्टोडन दिखी है। यह ट्विटर की तरह दिखने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे 2016 में शुरू किया गया था। यह ऐप फीचर्स के मामले में काफी हद तक ट्विटर की तरह काम करती है और इसमें ट्वीट, रिट्वीट और लाइक की जगह टूट, बूस्ट और फेवरेट का इस्तेमाल होता है। मास्टोडन एक विकेन्द्रीकृत सोशल नेटवर्क है, जिसे क्राउडफंडिंग का सपोर्ट है। इसमें किसी तरह के विज्ञापन शामिल नहीं है।
मास्टोडन का प्रदर्शन
जिस दिन मस्क ने ट्विटर खरीद की डील पूरी की थी, उस दिन 70,000 लोगों ने मास्टोडन पर साइनअप किया था। ऐप एनालिटिक्स कंपनी सेंसर टावर के मुताबिक, इस साल 27 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच दुनियाभर में उसके मोबाइल ऐप को कुल 750,000 लोगों ने डाउनलोड किया था। इस प्लेटफॉर्म के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जो इसने छह साल में नहीं किया वो 10 दिन में ही कर दिया।
सोशल मीडिया का अपकमिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई
इस सूची में ट्विटर का एक विकल्प ब्लूस्काई भी है। ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व CEO जैक डॉर्सी कथित तौर पर एक नई सोशल मीडिया ऐप ब्लूस्काई का बीटा परीक्षण कर रहे हैं। मास्टोडन की तरह इसका स्वामित्व किसी एक कंपनी के पास न होकर कई सर्वर पर होगा। ऐप में अत्यधिक सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ-साथ एक ऑथेंटिकेटेड ट्रांसफर प्रोटोकॉल होगा। कंपनी ने बताया है कि बीटा परीक्षण के लिए 30,000 साइन-अप प्राप्त हुए हैं।
कू ऐप के डाउनलोडर पांच करोड़ के पार
ट्विटर से असंतुष्ट यूजर्स के लिए कू ऐप भी एक बेहतर विकल्प है। इस साल ऐप ने अब तक यूजर्स, जुड़ाव और मंच पर दिए जाने वाले वक्त में शानदार बढ़ोतरी के चलते पांच करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्विटर की तरह इस ऐप में सत्यापन के लिए कीमत नहीं चुकानी पड़ती है। इस प्लेटफॉर्म पर भी ऑडियो और वीडियो पोस्ट की जा सकती हैं। ट्विटर की तरह यहां भी हैशटैग का इस्तेमाल होता है।
विदेशी भाषाओं पर पकड़ बना सकती है कू ऐप
भारतीय भाषाओं के लोगों के लिए मंच देने के लिए इस ऐप को लॉन्च किया गया था, लेकिन अब शायद इसका विस्तार होने वाला है। अब यह ऐप कई विदशी भाषाओं पर पकड़ बना सकती है। ऐसे में यह कंपनी जाहिर तौर पर अब ट्विटर के विकल्प के तौर पर देखी जा रही है। कू के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका के अनुसार, मस्क द्वारा नौकरी से निकाले जाने के बाद से कई पूर्व-ट्विटर कर्मचारियों ने कंपनी से संपर्क किया है।
टम्बलर सोशल मीडिया ऐप
ट्विटर के नए विकल्पों में टम्बलर भी शामिल है, जो 2007 में लॉन्च हुआ था। यह एक शॉर्ट-फॉर्म माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। हाल ही में प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को अपने डैशबोर्ड अनुभव पर अधिक नियंत्रण देने के लिए सामुदायिक लेबल पेश किया। इसके बाद यूजर्स प्लेटफॉर्म पर जिस प्रकार का कंटेंट देखना चाहते हैं, उसे सेट करके अपने फीड मे देख सकते हैं। अभी हाल ही में अमेरिकन एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स ने टम्बलर पर अपना नया अकाउंट बनाया है।
पार्लर ऐप
पार्लर ऐप की स्थिति भी इस समय ट्विटर की तरह ही है। हाल ही में मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट ने घोषणा की है कि वह इस प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण कर रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर की तरह ही खुद को यह फ्री स्पीच वाली ऐप बताती है। जनवरी, 2021 में अमेरिका में हुए कैपिटल दंगों और नीतियों के उल्लंघन के आरोप में इसे गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था और कुछ दिन बाद बहाल कर दिया गया था।
काउंटर सोशल
काउंटर सोशल ऐप खुद को "अगली पीढ़ी का सोशल नेटवर्क" कहती है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह वर्तमान सामाजिक नेटवर्क के उलट है। इस ऐप का उद्देश्य ट्रोल्स, फेक न्यूज, गाली-गलौज, विज्ञापनों और विदेशी प्रभाव के संचालन के बिना एक जगह बनाना है। ऐप के मुताबिक, यूजर्स का डाटा किसी भी उद्देश्य के लिए बेचा नहीं जाता है। काउंटर सोशल का स्वामित्व द जस्टर के पास है।