
स्पेस-X फ्लाइट अटेंडेंट ने एलन मस्क पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, मस्क ने दी सफाई
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क दुनिया के सबसे चर्चित नामों में से एक हैं और अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं।
अब एक पूर्व स्पेस-X फ्लाइट अटेंडेंट ने टेस्ला CEO एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
दावा है कि उसे इस मामले पर मुंह बंद रखने के लिए मस्क की कंपनी स्पेस-X की ओर से 2,50,000 डॉलर का भुगतान किया गया।
हालांकि, मस्क ने एक ट्वीट में इस आरोप को राजनीति प्रेरित बताया है।
मामला
मस्क पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
बिजनेस इनसाइडर रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेस-X की कॉर्पोरेट जेट फ्लीट में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाली फ्लाइट अटेंडेंट ने मस्क पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।
अटेंडेंट का कहना है कि मस्क ने मसाज के दौरान उसकी सहमति के बिना उसे छुआ और आपत्तिजनक स्थिति में सामने आए।
आरोप है कि मस्क ने उसे घोड़ा खरीदकर देने या इरॉटिक मसाज ऑफर की। दावा है कि चुप रहने के लिए स्पेस-X ने उसे बड़ी रकम का भुगतान भी किया।
रिपोर्ट
अटेंडेंट की दोस्त ने दी मामले की जानकारी
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पूरे मामले से जुड़ा एक डिक्लियरेशन फ्लाइट अटेंडेंट की दोस्त की ओर से साइन किया गया है और उसके दावे के समर्थन में तैयार किया गया है।
डिस्क्लियरेशन में बताया गया है कि अटेंडेंट पर मस्क को मसाज देने के लिए लाइसेंस लेने का दबाव डाला गया।
अटेंडेंट का कहना है कि ऐसे ही मस्क के गल्फस्ट्रीम G650ER में एक मसाज सेशन के दौरान उसके साथ बदसलूकी की गई।
ट्विटर पोस्ट
मस्क ने ट्वीट में दी सफाई
The attacks against me should be viewed through a political lens – this is their standard (despicable) playbook – but nothing will deter me from fighting for a good future and your right to free speech
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2022
घटनाक्रम
अटेंडेंट के मुताबिक फ्लाइट के दौरान क्या हुआ?
अटेंडेंट ने अपनी दोस्त से बताया कि 2016 में एक फ्लाइट के दौरान मस्क ने उसे 'फुल बॉडी मसाज' के लिए अपने प्राइवेट रूम में बुलाया।
वहां पहुंचने पर उसने देखा कि 'मस्क ने केवल टॉवल पहनी हुई है और शरीर के निचले हिस्से को ढक रखा है।'
आरोप है कि मसाज के दौरान मस्क ने टॉवल भी हटा दी, उसे गलत ढंग से छुआ और 'मसाज से ज्यादा' की मांग करते हुए महंगा घोड़ा खरीदकर देने की पेशकश की।
सफाई
एलन मस्क ने मामले पर दी सफाई
एलन मस्क ने कहा है कि इस मामले में 'और भी बहुत कुछ है' और इस आरोप को पूरी तरह नकारा है।
मस्क ने एक ट्वीट में इस आरोप पर लिखा, 'अगर मैं यौन उत्पीड़न जैसे मामले में शामिल था, तो यह मेरे 30 साल के करियर में पहली बार सामने आने वाला मामला ना होता।'
मस्क ने कहा कि यह मामला राजनीति प्रेरित है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
वादा
फ्री स्पीच का अधिकार देने का वादा किया
मस्क ने साल 2016 के मामले से जुड़े आरोप पर लिखा, 'मेरे खिलाफ किए जा रहे हमलों को राजनीतिक चश्मे से देखा जाना चाहिए। यही उनका स्टैंडर्ड (घटिया) प्लेबुक है, लेकिन कुछ भी मुझे अच्छे भविष्य और आपके फ्री स्पीच के अधिकार के लिए लड़ने से नहीं रोक पाएगा।"
फॉलो-अप थ्रेड में मस्क ने लिखा, 'आपको बता दें, मुझपर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं।'
बता दें, अटेंडेंट ने साल 2018 में इस मामले की शिकायत की थी।
चुनौती
मस्क ने आरोप लगाने वाली अटेंडेंट को दी चुनौती
एलन मस्क ने ट्विटर थ्रेड में आरोप लगाने वाली अटेंडेंट को झूठा कहते हुए उसे एक चुनौती दी है।
मस्क ने लिखा, 'मेरे पास इस झूठ बोलने वाली के लिए एक चुनौती है, जिसका दावा है कि उसकी दोस्त ने मुझे 'नग्न' देखा है। केवल एक ऐसी चीज (चोट का निशान, टैटू) बता दे, जो पब्लिक को नहीं मालूम है। वह ऐसा नहीं कर पाएगी, क्योंकि यह कभी हुआ ही नहीं।'
जानकारी
अच्छा नहीं है टेस्ला और स्पेस-X का इतिहास
स्पेस-X और टेस्ला के कर्मचारी पहले भी कहते रहे हैं कि कंपनियों में यौन उत्पीड़न के आरोप पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती। एक कर्मचारी का कहना है कि HR विभाग काम करने का सुरक्षित माहौल नहीं दे पा रहा और यहां वर्क-कल्चर अच्छा नहीं है।