ट्विटर की वैकल्पिक ऐप पर काम कर रहे हैं जैक डॉर्सी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अगर आप ट्विटर के बिकने से खुश नहीं हैं और किसी वैकल्पिक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।
दरअसल, ट्विटर के कॉ-फाउंडर जैक डॉर्सी एक नई सोशल मीडिया ऐप की बीटा टेस्टिंग कर रहे हैं। एलन मस्क के ट्विटर खरीदने से लगभग एक सप्ताह पहले उन्होंने बताया था कि वो इस विकेंद्रीकृत ऐप के लिए बीटा टेस्टरों की तलाश में जुटे हुए हैं।
आइये पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
डॉर्सी की नई ऐप का नाम होगा 'ब्लूस्काई'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैक डॉर्सी की इस ऐप का नाम ब्लूस्काई है।
बीते मंगलवार को कंपनी ने बयान जारी कर रहा था कि अगला कदम प्रोटोकॉल की टेस्टिंग करना है। प्रोटोकॉल को डिस्ट्रीब्यूट करना मुश्किल प्रक्रिया है।
इसमें आगे कहा गया था कि नेटवर्क डिप्लॉय होने के बाद इसमें एक साथ कई पक्षों का समन्वय चाहिए होता है। इसलिए इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो रही है। तैयार होने पर इसकी ओपन बीटा टेस्टिंग शुरू होगी।
जानकारी
ऑथेंटिकेटेड ट्रांसफर प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करेगी नई ऐप
कंपनी के बयान में कहा गया था कि नई ऐप ऑथेंटिकेटेड ट्रांसफर प्रोटोकॉल (ATP) का इस्तेमाल करेगी, जो एक साइट की जगह कई साइट्स का प्रयोग करेगी।
वहीं इस ऐप के नाम से भी कई संभावनाएं जताई जा रही है।
कंपनी ने कहा कि प्रोजेक्ट की शुरुआत के पहले से यह इसका यही नाम था। यह नाम इसलिए रखा जा रहा क्योंकि यह AT प्रोटोकॉल पर संभावनाओं की दुनिया होगी।
जानकारी
वैकल्पिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करने की कोशिश
डॉर्सी ने पिछले हफ्ते ट्विटर पर लिखा था कि ब्लूस्काई हर उस कंपनी की प्रतिद्वंद्वी है, जो सोशल मीडिया और इसे यूज कर रहे लोगों के डाटा के बुनियादी सिद्धांतों पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि ट्विटर ने 2019 में ब्लूस्काई की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य एक विकेंद्रीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तैयार करना था।
याद दिला दें कि डॉर्सी ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर CEO का पद छोड़ा था।
जानकारी
डॉर्सी ने इसी साल छोड़ा ट्विटर बोर्ड
नवंबर में CEO पद छोड़ने के बाद डॉर्सी ने इसी साल मई में कंपनी का बोर्ड छोड़ दिया था। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो दोबारा कभी ट्विटर के मुख्य कार्यकारी का पदभार नहीं संभालेंगे।
जानकारी
हाल में मस्क ने किया ट्विटर का अधिग्रहण
शुक्रवार सुबह खबर आई थी कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने ट्वीटर खरीदने का सौदा पूरा कर लिया है।
इसी साल मार्च में मस्क ने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था।
इसके बाद लंबे समय तक चली ना-नुकर के बाद आखिरकार अदालती आदेश पर मस्क ने यह सौदा पूरा कर लिया है।