
मस्क से टकराव के बीच ट्विटर का यूजरबेस 23 करोड़ पार, पिछले साल के मुकाबले बढ़त
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर इन दिनों करोड़ों डॉलर की डील रद्द होने के चलते एलन मस्क के साथ टकराव की स्थिति में है।
साथ ही कंपनी को साल 2022 की दूसरी तिमाही में 27 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।
हालांकि, इस नुकसान के बावजूद भी ट्विटर का यूजरबेस 23.78 करोड़ यूजर्स पर पहुंच गया है।
इस तरह टकराव की स्थिति और मस्क टेकओवर से जुड़ी चर्चा इसकी यूजर्स ग्रोथ को प्रभावित नहीं कर पाई है।
यूजरबेस
स्पैम बॉट्स के चलते रद्द हुई मस्क डील
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया है कि इसके मॉनिटाइजेबल डेली ऐक्टिव यूजर्स (mDAU) का आंकड़ा 23.78 करोड़ पर पहुंच चुका है।
पिछले साल की दूसरी तिमाही से तुलना करें तो यह आंकड़ा 16.6 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।
इन दिनों ट्विटर टेस्ला CEO एलन मस्क के साथ कोर्ट में टकराव की स्थिति में है, जिन्होंने स्पैम बॉट्स और फेक अकाउंट्स का जिक्र करते हुए ट्विटर खरीदने से इनकार कर दिया है।
आंकड़े
इसलिए तेजी से बढ़ा यूजरबेस
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि यूजरबेस में होने वाली बढ़त प्रोडक्ट में किए गए सुधारों और मौजूदा इवेंट्स से जुड़ी चर्चाओं के चलते देखने को मिली है।
औसत US mDAU इस साल दूसरी तिमाही में 4.15 करोड़ दर्ज किया गया, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले 14.7 प्रतिशत ज्यादा रहा।
कंपनी ने कहा, "औसत इंटरनेशनल mDAU इस साल 19.63 करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत की बढ़त दिखाता है।"
यूजर्स
आखिर क्या है mDAU का मतलब?
ट्विटर मॉनिटाइजबेल डेली ऐक्टिव यूजर्स (mDAU) के तौर पर उन लोगों, ऑर्गनाइजेशंस या दूसरे अकाउंट्स को दिखाती है, जो लॉग्ड-इन हैं या फिर रोजाना ट्विटर ऑथेंटिकेट या ऐक्सेस करते हैं।
ये अकाउंट्स ट्विटर मोबाइल ऐप या फिर twitter.com पर लॉगिन करते हैं और इसकी सेवाएं ऐक्सेस करते हैं।
मॉनिटाइजेबल का मतलब है कि इन अकाउंट्स को विज्ञापन दिखाए जाते हैं या फिर ये पेड ट्विटर प्रोडक्ट्स (जैसे- सब्सक्रिप्शंस) इस्तेमाल करते हैं।
स्पैम अकाउंट्स
लाखों स्पैम अकाउंट्स सस्पेंड कर रही है ट्विटर
एलन मस्क की ओर से डील रद्द करने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि यह रोजाना करीब 10 लाख स्पैम अकाउंट्स सस्पेंड कर रहा है।
हालांकि, ऐसे अकाउंट्स को डेली ऐक्टिव यूजर्स में नहीं गिना जाता और सामने आए आंकड़ों में स्पैम या फेक अकाउंट्स शामिल नहीं हैं।
कंपनी CEO पराग अग्रवाल ने कहा है कि मई महीने में स्पैम अकाउंट सस्पेंशन की बात करें, तो रोजाना करीब पांच लाख अकाउंट्स पर कार्रवाई की जाती है।
अकाउंट्स
स्पैम अकाउंट्स पर असमंजस से रद्द हुई डील
साल की शुरुआत में ट्विटर ने कहा था कि स्पैम/फेक अकाउंट्स इसके कुल यूजरबेस का पांच प्रतिशत से कम हिस्सा दर्शाते हैं, जिसपर मस्क ने सवाल उठाए थे।
मस्क का मानना था कि स्पैम बॉट अकाउंट्स की संख्या इससे कहीं ज्यादा है और इससे जुड़ा डाटा मांगा था।
उन्होंने कहा था कि ट्विटर के 22 करोड़ से ज्यादा यूजरबेस में से कितने अकाउंट्स फेक या स्पैम बॉट्स हैं, सामने आना जरूरी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्पैम बॉट्स और फेक अकाउंट्स किसी यूजर या उसकी पहचान से नहीं जुड़े होते। इनकी मदद से ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत ढंग से ऐक्टिविटी को बूस्ट किया जा सकता है। ये अकाउंट्स असली यूजर्स को भ्रमित करने का काम करते हैं।