Page Loader
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ट्विटर पर #BoycottFlipkart क्यों ट्रेंड करा रहे हैं?
ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ #BoycottFlipkart?

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ट्विटर पर #BoycottFlipkart क्यों ट्रेंड करा रहे हैं?

Jul 27, 2022
04:03 pm

क्या है खबर?

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 2020 में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। कहा जाता है कि उन्होंने खुदकुशी की थी। अब भी सुशांत के मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है। भले सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका फैनबेस अब भी बरकरार है। अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने ऐसी हरकत की है, जिससे सुशांत के फैंस नाराज हो गए हैं। इसी वजह से उनके फैंस ने ट्विटर पर #BoycottFlipkart ट्रेंड करा दिया है।

वजह

इस वजह से ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा

दरअसल, शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध एक टी-शर्ट ने सारा बखेड़ा खड़ा किया है। इस टी-शर्ट में सुशांत की फोटो लगी हुई है और इसे डिप्रेशन से जोड़कर दिखाया गया है। साथ ही टी-शर्ट पर अभिनेता की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'डिप्रेशन डूबने के जैसा है।' यही वजह है कि लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इससे ट्विटर पर फ्लिपकार्ट को बायकॉट किए जाने की मांग तेज हो गई है।

विरोध

प्रशंसकों ने की टी-शर्ट को प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग

सुशांत के फैंस का मानना है कि दिवंगत अभिनेता को डिप्रेशन ने नहीं, बल्कि बॉलीवुड माफिया ने मारा था। एक यूजर ने मिसलीडिंग कोट के साथ टी-शर्ट बेचने पर फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजने की बात कही है। कई प्रशंसकों ने इस टी-शर्ट को प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की है। कुछ लोगों ने दीपिका पादुकोण को टैग किया और लिखा कि जिन लोगों ने कबूल किया है कि वे डिप्रेशन से पीड़ित हैं, उनके नाम का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए एक यूजर का पोस्ट

मुहिम

जब सुशांत के फैंस ने चलाई थी #BoycottBollywood की मुहिम

यह पहला मौका नहीं है, जब सुशांत के प्रशंसकों ने किसी चीज के बायकॉट करने की बात कही है। जब 2020 में सुशांत की मौत हुई थी, तो उसके बाद फैंस ने #BoycottBollywood की मुहिम चलाई थी। तभी नेपोटिज्म को लेकर इंडस्ट्री के कई फिल्ममेकर्स को आड़े हाथों लिया गया था। यहां तक कि निर्माता करण जौहर पर भी नेपोटिज्म के आरोप लगे थे। अभी तक फ्लिपकार्ट की तरफ से इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है।

आरोप

रिया चक्रवर्ती पर लगे थे गंभीर आरोप

सुशांत की कथित आत्महत्या के बाद सुशांत के परिवार वालों ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर धोखधड़ी और आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद रिया को ड्रग्स से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह 28 दिन बाद जेल से बाहर आई थीं। अभी तक इस मामले में रिया को आलोचना झेलनी पड़ती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सुशांत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को पटना में हुआ था। 2013 में 'काय पो छे' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 'एमएस धोनी', 'शुद्ध देसी रोमांस, 'केदारनाथ', 'छिछोरे' जैसी फिल्में कीं। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी।