एलन मस्क के पास सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट, दोस्तों पर नजर रखने के लिए करते हैं इस्तेमाल
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क सही और गलत दोनों तरह की वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं और ट्विटर खरीदने जा रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर बेहद सक्रिय रहने वाले एलन का फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर एक्टिव अकाउंट नहीं है। हालांकि अब उन्होंने बताया है कि वह अपने दोस्तों की ओर से की जाने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर नजर रखने के लिए एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल करते हैं।
एलन मस्क ने ट्विटर पर दी जानकारी
पुणे में रहने वाले IT प्रोफेशनल प्रणय पटोले को ट्विटर पर दिए रिप्लाई में मस्क ने बताया कि उनके पास एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है। प्रणय के सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पास एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट जरूर है, जिससे मैं अपने दोस्तों की ओर से भेजे गए लिंक्स पर क्लिक कर पाता हूं।' मस्क अपने इस अकाउंट का इस्तेमाल तब करते हैं, जब उन्हें किसी दोस्त की इंस्टाग्राम पोस्ट देखनी होती है।
मस्क ने डिलीट कर दिए थे कंपनियों के फेसबुक पेज
सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट होने मस्क के लिए उनकी कंपनियों के पेज फेसबुक से डिलीट करने के फैसले से उलट है। याद दिला दें, साल 2018 में मस्क ने उनकी कंपनियों स्पेस-X और टेस्ला के फेसबुक पेजेस डिलीट करवा दिए थे, जिनके करीब 26 लाख फॉलोअर्स थे। हालांकि, स्पेस-X और टेस्ला दोनों कंपनियां अब भी मेटा की ओनरशिप वाली ऐप इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। मस्क का इंस्टाग्राम अकाउंट बेशक ना हो, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके कई फैन पेज हैं।
ट्विटर पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहते हैं मस्क
एलन मस्क दूसरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले ट्विटर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, जल्द ट्विटर खरीदने के बाद मस्क इस सोशल मीडिया कंपनी के हेड और टेंपोरेरी CEO की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। आप जानते होंगे कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर की डील ऑफर की है, जिसके जल्द क्लोज होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, मस्क ने इस डील को कुछ वक्त के लिए होल्ड कर दिया है।
एलन मस्क ने इसलिए होल्ड की ट्विटर डील
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बीते दिनों दावा किया कि इसके यूजर्स में से पांच प्रतिशत से कम स्पैम या फेक अकाउंट्स हैं, जिससे जुड़ी ज्यादा जानकारी का इंतजार करते हुए मस्क ने डील होल्ड की है। मस्क ट्विटर को एक फ्री-स्पीच प्लेटफॉर्म में बदलना चाहते हैं और स्पैम बॉट अकाउंट्स को एक खतरे की तरह देखते हैं। टेड-X को दिए इंटरव्यू में मस्क ने क्रिप्टो-स्कैमर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्विटर से 'बॉट आर्मी' को हटाना उनकी प्राथमिकता है।
एलन मस्क पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
पिछले सप्ताह पूर्व स्पेस-X फ्लाइट अटेंडेंट ने एलन मस्क पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दावा है कि उसे इस मामले पर मुंह बंद रखने के लिए स्पेस-X की ओर से 2,50,000 डॉलर का भुगतान किया गया। अटेंडेंट का कहना है कि मस्क ने मसाज के दौरान उसकी सहमति के बिना उसे छुआ और आपत्तिजनक स्थिति में सामने आए। मस्क ने साल 2016 के मामले से जुड़े आरोप को नकारते हुए इसे राजनीति प्रेरित बताया है।
टेस्ला से एक डॉलर सैलरी लेते हैं मस्क
मस्क को टेस्ला से हर साल केवल एक डॉलर की रकम सैलरी के रूप में मिलती है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा स्टॉक में उनके शेयर से आता है। साल 2002 में शुरू हुई एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA से 1.6 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। बता दें, मस्क ने अपने फाल्कन रॉकेट्स के साथ अंतरिक्ष स्टेशन तक जाने की लागत 90 प्रतिशत तक कम कर दी है।