Page Loader
ट्विटर यूजर्स शेयर कर पाएंगे मल्टीमीडिया फाइल्स, महंगा होगा ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

ट्विटर यूजर्स शेयर कर पाएंगे मल्टीमीडिया फाइल्स, महंगा होगा ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन

Jul 30, 2022
05:08 pm

क्या है खबर?

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यूजर्स को 280 कैरेक्टर्स से ज्यादा में पोस्ट शेयर करने और ट्वीट्स में फोटोज या GIFs अटैच करने जैसे विकल्प मिलते हैं। हालांकि, मीडिया टाइप चुनते वक्त यूजर्स के सामने लिमिट रखी जाती है और वे एकसाथ फोटोज, वीडियोज और GIFs सभी शेयर नहीं कर सकते। अब कंपनी इसमें बदलाव करने जा रही है और मल्टीमीडिया शेयरिंग का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।

लीक्स

एक ही ट्वीट में शेयर कर सकेंगे फोटो, वीडियोज

लोकप्रिय टिप्सटर और ऐप डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी ने संकेत दिए हैं कि जल्द यूजर्स को एक ही ट्वीट में फोटोज, वीडियोज और GIFs सभी शेयर करने का विकल्प मिलने लगेगा। नया फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में है और चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है। इन यूजर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया और फीचर्स में सुधार करने के बाद इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, इसकी रोलआउट टाइमलाइन सामने नहीं आई है।

बदलाव

अभी शेयर नहीं कर सकते कई तरह की फाइल्स

ट्विटर यूजर्स अभी एक ट्वीट में केवल एक तरह की मीडिया फाइल्स शेयर कर सकते हैं। यानी कि अगर उन्होंने ट्वीट के साथ कोई फोटो अटैच की है, तो वे इसी ट्वीट में वीडियो या GIF नहीं अटैच कर सकते। नए बदलाव के बाद एक ही ट्वीट में फोटो, वीडियो और GIFs सभी अटैच किए जा सकेंगे, हालांकि कंपनी ने केवल चार अटैचमेंट्स की लिमिट तय की है। इन चार अटैचमेंट्स में फोटो, वीडियो और GIFs शामिल हो सकते हैं।

बयान

विजुअल कन्वर्सेशंस का मौका देगी ट्विटर

टेकक्रंच से बात करते हुए सोशल मीडिया कंपनी ने इस बदलाव की पुष्टि की है। ट्विटर ने कहा, "हम देख रहे हैं कि लोग ट्विटर पर ज्यादा से ज्यादा विजुअल कन्वर्सेशंस कर रहे हैं और उन्हें मजेदार बनाने के लिए फोटोज, GIFs और वीडियोज की मदद लेते हैं। नए टेस्ट के साथ हमें यह समझने की उम्मीद है कि यूजर्स इन सभी मीडिया टाइप्स को इस एकसाथ कैसे इस्तेमाल करते हैं।"

ट्विटर ब्लू

महंगी होने वाली है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा

ट्विटर ने पिछले साल जून में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू लॉन्च की थी और अब इसकी कीमत में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने एक ट्वीट थ्रेड में इस बदलाव की बात कही है और बताया है कि नए सब्सक्राइबर्स के लिए ट्विटर ब्लू सेवा महंगी हो सकती है। हालांकि, अक्टूबर, 2022 तक ट्विटर ब्लू का हिस्सा बनने वाले अर्ली-एडॉप्टर्स के लिए इसकी कीमत में बदलाव नहीं किए जाएंगे।

बदलाव

पहले से इतना महंगा होगा सब्सक्रिप्शन प्लान

कंपनी ने लॉन्च के वक्त ही ट्विटर ब्लू की कीमत 2.99 डॉलर (करीब 237 रुपये) तय की थी, जिसे एक साल बाद अब बढ़ाकर 4.99 डॉलर (करीब 396 रुपये) की जा सकती है। इंटरनल ईमेल में सामने आया है कि अलग-अलग मार्केट्स के हिसाब से ट्विटर ब्लू की कीमत 4.99 USD, 6.49 CAD, 6.99 AUD या 6.99 NZD रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बदलाव की वजह नहीं बताई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।