अप्रैल में आ सकता है यामाहा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने दिए संकेत
यामाहा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11 अप्रैल के दिन पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, यामाहा इंडिया ने अपने डीलरों को 'ब्लॉक योर डेट' नाम से आमंत्रण भेजा है। इस आमंत्रण में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन जरूर कहा गया है कि आगामी उत्पाद स्टाइलिश और स्पोर्टी होगा। साथ ही यामाहा के साथ नए भविष्य की शुरुआत करेगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यामाहा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेशकश की बात कर रही है।
मैक्सी स्टाइल स्कूटर की तरह दे सकता दस्तक
भारतीय बाजार में यामाहा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक मैक्सी स्टाइल स्कूटर हो सकता है। कंपनी भारत में पहले ही E01 और EC-05 नाम दर्ज करा चुकी है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही ताइवान में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि यह एक प्रीमियम उत्पाद होगा। फीचर्स के रूप में इसमें LED हेडलाइट, आगे और पीछे अलॉय व्हील्स, ट्रेंडी रियर व्यू मिरर और आरामदेह सिंगल पीस सीट मिलने की संभावना है।
दमदार बैटरी पैक के साथ आ सकता है नया स्कूटर
यामाहा के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि इसमें 110cc पावर वाला बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसकी रेंज लगभग 70 से 80 किलोमीटर और टॉप स्पीड लगभग 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है। स्कूटर से आरामदायक राइडिंग एर्गोनॉमिक्स की पेशकश की भी उम्मीद है। साथ ही इसमें कई राइड मोड दिए जाने की भी संभावना है।
स्कूटर में हो सकते हैं ये फीचर्स
यामाहा के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर में टेलिस्कोपिक फोर्क्स मिल सकते हैं। अन्य विशेषताओं में यह स्कूटर फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस होगा और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ यामाहा की स्मार्टफोन ऐप सुविधा दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, ब्रेकिंग को ABS के साथ इंटीग्रेटेड डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। इसके बाकी फीचर्स की जानकारी मिलना अभी बाकी है।
मैक्सी स्कूटर भी लाने वाली है यामाहा
यामाहा इन दिनों एक हाइब्रिड ड्राइव सिस्टम पर काम कर रही है, जिसे टी-मैक्स मैक्सी स्कूटर के साथ लाया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में इसके लिए पेटेंट फाइल किया था, जिसकी जानकारी लीक हो चुकी है। नए ड्राइव सिस्टम के लिए कंपनी ने अपनी लेटेस्ट सीरीज हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया है। डिजाइन पेटेंट से पता नहीं चलता है कि इसकी लॉन्च टाइमलाइन क्या है। हालांकि, उम्मीद है कि यह स्कूटर केवल एक साल दूर हो सकता है।