
नए साल में बाइक लेना पड़ेगा महंगा, हीरो मोटोकॉर्प बढ़ाने जा रही है कीमतें
क्या है खबर?
नए साल का आगाज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ कर रही है।
4 जनवरी, 2022 से हीरो के दोपहिया वाहनों में 2,000 रुपये तक का इजाफा होने जा रहा है और यह विभिन्न मॉडलों के आधार पर अलग-अलग होगा।
आपको बता दें कि छह महीने में हीरो मोटरसाइकिलों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
तो आइए कीमतों में हुए इस इजाफे के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बढ़ोतरी
इन मोटरसाइकिलों के बढ़े हैं दाम
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सभी मोटरसाइकिलों के साथ ही स्कूटरों की कीमतों में भी वृद्धि की है।
वर्तमान समय में मोटरसाइकिल रेंज में हीरो की स्प्लेंडर, पैशन, HF डीलक्स, ग्लैमर, एक्सट्रीम और एक्सपल्स बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि स्कूटर रेंज में हीरो के पास प्लेजर, डेस्टिनी, मेस्ट्रो हैं।
वहीं, उम्मीद की जा रही है कि साल 2022 के आखिर में हीरो अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च कर सकती है।
कारण
क्या हैं बढ़ोतरी के कारण?
कीमतों के बढ़ने का मुख्य कारण कमोडिटी की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि है और इसके प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है।
इसके अलावा सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी पहले से ब्रांड के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में बताया था कि इस नवंबर में वाहनों की बिक्री पिछले एक दशक में सबसे खराब थी।
जानकारी
छह महीने में तीसरी बार बढ़े हैं दाम
आपको बता दें कि हीरो ने महज छह महीने में तीसरी बार अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों को बढ़ाया है।
सबसे पहली बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2021 को की गई थी जिसमें इसके सभी वाहनों की कीमत को 3,000 रुपये से बढ़ा दिया गया था।
वहीं, दूसरी बढ़ोतरी सितंबर महीने में की गई थी। उस समय एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T बाइक्स की कीमतें बढ़ी थीं, जिसमें नए मूल्य-संशोधन के बाद दोनों बाइक्स 2,350 रुपये महंगी हो गई थी।
जानकारी
इन कंपनियों ने भी बढ़ाएं हैं दाम
हीरो मोटोकॉर्प के अलावा दोपहिया वाहन कंपनी डुकाटी और कावासाकी ने भी नए साल से अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है।
कावासाकी के मॉडलों में अधिकतम 7,000 तक का इजाफा हुआ है, जबकि डुकाटी ने सामग्री, उत्पादन और लॉजिसटिक खर्चों में वृद्धि के कारण अपने मॉडलों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।
इसके अलावा टाटा, मारुति, रेनो और होंडा ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ने की घोषणा कर दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में रखने जा रही है कदम
हीरो मोटोकॉर्प अगले साल के अंत तक अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री मारने के लिए हीरो ने विदा इलेक्ट्रिक नाम को रजिस्टर कराया है और माना जा रहा है कि हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को इसी नाम से लॉन्च करेगी।
हालांकि, हीरो मोटरसाइकिल की तरह इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी के नाम से नहीं आएंगे क्योंकि हीरो इलेक्ट्रिक नाम से पहले ही एक कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है।