भारत में लॉन्च हुई ट्रायम्फ की ये स्पेशल एडिशन बाइक्स, जानिए क्या है खास
क्या है खबर?
साल खत्म होने से पहले ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भारत में मौजूद अपनी कुछ मॉडल के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है।
कंपनी ने बोनविले रेंज के गोल्ड लाइन एडिशन, रॉकेट 3 और स्ट्रीट ट्विन के स्पेशल एडिशन सहित कुल पांच मॉडल को लॉन्च किया है।
सभी दोपहिया वाहनों में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, लेकिन इनके अन्य फीचर्स मानक वेरिएंट के ही समान हैं। ये सभी बाइक्स केवल एक साल के लिए उपलब्ध होंगी।
आइए जानें इनके फीचर्स।
#1
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन EC-1: कीमत 8.85 लाख रुपये
डिजाइन की बात करें तो ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन EC-1 वेरिएंट में 10-स्पोक कास्ट एल्युमीनियम व्हील, EC-1 ग्राफिक्स, हाथ से पेंट किए गए सिल्वर कोच लाइनिंग और डुअल-टोन मैट एल्युमिनियम सिल्वर और मैट सिल्वर आइस पेंटवर्क दिए गए हैं।
इस बाइक में 900cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 64hp की अधिकतम पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#2
ट्रायम्फ बोनविले T120 गोल्ड लाइन: कीमत 11.79 लाख रुपये
बोनविले T-120 गोल्ड लाइन में डुअल-टोन सिल्वर आइस और कॉम्पिटिशन ग्रीन पेंटवर्क दिया गया है, जो कवर और फ्यूल टैंक पर हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइनिंग के साथ डिजाइन की गई है। वहीं, T120 ब्लैक स्पोर्ट्स में गोल्ड एक्सेंट के साथ मैट सैफायर सिल्वर आइस पेंटवर्क किया गया है।
बाइक में 1,200cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 79hp की पावर और 105Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#3
बोनविले बॉबर गोल्ड लाइन: कीमत 12:75 लाख रुपये
बोनविले बॉबर गोल्ड लाइन में एयरबॉक्स कवर और ईंधन टैंक पर एक हाथ से पेंट की गई गोल्डन लाइनिंग दी गई है, बाइक के इंजन को ब्लैक-आउट और कार्निवल रेड शेड में पेंट किया गया है।
बाइक में 1,200cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 6,100rpm पर 77hp की पावर और 4,000rpm पर 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
#4
ट्रायम्फ बोनविले स्पीडमास्टर गोल्ड लाइन: कीमत 12.75 लाख रुपये
बोनविले स्पीडमास्टर गोल्ड लाइन में फ्यूल टैंक और एयरबॉक्स कवर पर हाथ से पेंट की गई गोल्ड लाइनिंग दी गई है। यह बाइक टू-टोन लस्ट्रस सिल्वर आइस और सेफायर ब्लैक पेंटवर्क में लॉन्च हुई है।
ट्रायम्फ ने इस बाइक में 1,200cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है जो अधिकतम 77hp की पावर और 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
#5
ट्रायम्फ रॉकेट 3 221 स्पेशल एडिशन: कीमत 20.8 लाख रुपये
ट्रायम्फ रॉकेट 3 R 221 और GT 221 स्पेशल एडिशन को बेहद आकर्षक डिजाइन मिला है। इसमें रेड हूपर शेड और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं जो बाइक को बेहद मस्कुलर लुक प्रदान करते हैं।
दोनों ही बाइक्स के हेडलैंप बाउल, मडगार्ड ब्रैकेट और साइड पैनल सैफायर को ब्लैक फिनिश मिला है।
बाइक्स में 2,500cc का इंजन लगा है जो 165hp की पावर और 221Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।