नई मारुति सुजुकी डिजायर CNG की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी ने हाल ही में देश में अपनी बलेनो प्रीमियम हैचबैक को लॉन्च किया है। अब ऐसा लगता है कि कंपनी आने वाले दिनों में नई मारुति डिजायर का CNG वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबर है कि चुनिंदा डीलरों ने कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने शोरूम में डीलर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बता दें कि इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है।
इंजन के बारे में ये जानकारी सामने आई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मारुति डिजायर टूर S सेडान का फ्लीट कैब वेरिएंट पहले से ही फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ उपलब्ध है। नया मॉडल 1.2 लीटर के K12M VVT पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट के साथ आ सकती है, जो 71bhp की पावर और 95Nm का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल पर चलाए जाने के दौरान यह 82bhp की अधिकतम शक्ति और 113Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई डिजायर काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही दिखती है। इसमें LED टेललाइट्स और हेडलाइट्स के साथ आकर्षक डिजाइन दिया गया है। भारतीय बाजार में इसे मिड-स्पेक VXi ट्रिम में पेश किया जाएगा। कार को ZXi ट्रिम के साथ भी पेश किया जा सकता है और इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पावर-एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में नई डिजायर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे मौजूदा वेरिएंट्स से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा जिसकी कीमत 7.04 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
देश में बढ़ रही है CNG गाड़ियों की मांग
भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और यही वजह है कि ग्राहक अब CNG कारों की ओर रुख कर चुके हैं। बता दें कि ना सिर्फ मारुति सुजुकी बल्कि टाटा मोटर्स और हुंडई इंडिया भी इन्हीं वाहनों पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं। स्विफ्ट और डिजायर के अलावा जल्द ही विटारा ब्रेजा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टाटा पंच, मारुति बलेनो और हुंडई वेन्यू जैसी कारों के CNG मॉडल लॉन्च हो सकते हैं।