
ब्रिटिश कंपनी वन-मोटो ने लॉन्च किया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
ब्रिटिश कंपनी वन-मोटो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश में है। इसके लिए कंपनी ने भारत में एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रा लॉन्च करने की घोषणा की है।
बता दें कि इलेक्ट्रा को प्रीमियम स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है और यह भारतीय बाजार में वन-मोटो का तीसरा उत्पाद है। बेहद आकर्षक डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
आइये, जानते हैं स्कूटर में क्या कुछ मिलने वाला है।
फीचर्स
स्कूटर में दिए गए हैं ये बेहतरीन फीचर्स
नवंबर में कम्यूटा और बायका जैसी दमदार स्कूटर को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अब इलेक्टा स्कूटर को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
स्कूटर वन ऐप दिया गया है जिसमें जियो-फेसिंग और ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला TFT इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है।
आपको बता दें कि इसमें 72V और 45A का डिटेचेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसे चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
डिजाइन
कैसा है स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो स्कूटर में LED लाइटिंग सेटअप के साथ हेडलाइट और टेललाइट दिया गया है। इसकी लंबाई 1890mm, चौड़ाई 720mm और उचाई 1090mm है।
स्कूटर का व्हीलबेस 1390mm है और इसका कुल वजन 115 किलोग्राम है। इलेक्ट्रा स्कूटर 150 किलोग्राम तक वजन ढोने में सक्षम है।
आपको बता दें कि यह स्कूटर बेहद आरामदायक है और इसमें सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और ऐरो-शेप मिरर दिया गया है।
रेंज
150 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगा
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
स्कूटर के दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और क्रोम अपग्रेड का ऑप्शन मिलता है। ग्राहकों को इसके मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर तीन साल की वारंटी दी जाती है।
एक बार फुल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।
क्या आप जानते हैं?
क्या है स्कूटर का कीमत?
इलेक्ट्रा कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत दो लाख रुपये है। वहीं, बायका की कीमत 1.80 लाख रुपये है, जबकि कम्यूटा तीनों में सबसे सस्ता मॉडल है जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये है।