लीक हुई यामाहा R15M की तस्वीर, जल्द लॉन्च होगी बाइक
बाइक निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी YZF R15 V3 मोटरसाइकिल का नया M वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे R15M के नाम से लॉन्च कर सकती है। आने वाली इस बाइक की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें बाइक के डिजाइन का पता चलता है। तस्वीर से पता चला है कि इस बाइक का लुक YZF R7 से काफी मिलता है। बाइक में डिजाइन की हुई विंडस्क्रीन और गोल्डन फ्रंट फोर्क होंगे।
मिलेंगे अलॉय व्हील और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
बाइक के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने यामाहा R15M में मस्कुलर फ्यूल टैंक, पतली DRLs से घिरी हेडलाइट, आकर्षक विंडस्क्रीन, एरोहेड मिरर, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया है। बाइक में लाइटिंग के लिए एक ऑल-एलईडी सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। वहीं बाइक का वजन लगभग 142 किलोग्राम होगा और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर होगी।
मिलेगा 155cc का इंजन
कंपनी ने इस बाइक में वही इंजन दिया है जो भारतीय बाजार में मौजूद R15-V3 में उपलब्ध है। हालांकि, यह बाइक R15-V3 का अपडेट वेरिएंट है। यामाहा R15M में BS6-अनुपालन वाला 155cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन मौजूद है ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिए जायेंगे। यह इंजन 10,000rpm पर 18.24bhp की पावर और 8500rpm पर 14.1Nm का टार्क जनरेट करता है। बाइक की परफॉरमेंस बेहतरीन होने वाली है और यह भारतीय बाजार में काफी पसंद आने वाली है।
मोटो GP पेंट थीम के साथ चार रंगो के विकल्प
राइडर की सुरक्षा और यामाहा R15M सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोक्रॉस यूनिट दिए गए हैं। बाइक में मोटो GP पेंट थीम के साथ चार रंगो के विकल्प- मेटालिक रेड, रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट जैसे कलर ऑप्शन मिल सकते है।
क्या होगी कीमत?
भारत में यामाहा R15M मोटरसाइकिल की कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉंन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि R15M की कीमत लगभग 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।