
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की तुलना में कितनी दमदार है BSA गोल्ड स्टार?
क्या है खबर?
ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता BSA ने पिछले हफ्ते अपनी गोल्ड स्टार बाइक को पेश किया था। इसमें रेट्रो लुक के साथ स्टैंडर्ड सस्पेंशन, बेहतरीन सेफ्टी सेटअप और 650cc इंजन दिया गया है।
लोगों का मानना है कि भारत में इस BSA बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 से होगा।
आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स के फीचर्स में तुलना लेकर आये हैं। आइये, जानते हैं कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर है।
डिजाइन
एक ही जैसी फ्रेम पर बनी है दोनों बाइक्स
डिजाइन की बात करें तो दोनों बाइक्स BSA गोल्ड स्टार और इंटरसेप्टर 650 को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें ढलान वाली ईंधन टैंक, गोल हलोजन हेडलाइट, गोलाकार साइड मिरर, बड़ी सिंगल-पीस सीट और लंबा क्रोम का एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
BSA गोल्ड स्टार में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, इंटरसेप्टर 650 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट यूनिट और 18-इंच वायर-स्पोक व्हील मिलते हैं।
तुलना
इंटरसेप्टर 650 में बड़ा फ्यूल टैंक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि BSA गोल्ड स्टार का व्हीलबेस 1,425mm, फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर और वजन 213 किलोग्राम है। इसकी तुलना में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का वजन 202 किलोग्राम, व्हीलबेस 1,400mm और फ्यूल कैपेसिटी 13.7 लीटर है।
गौरतलब है कि अभी BSA गोल्ड स्टार के माइलेज की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। वहीं, इंटरसेप्टर 650 एक लीटर पेट्रोल में 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
इंजन
इंटरसेप्टर 650 में है ज्यादा दमदार इंजन
BSA गोल्ड स्टार में 652cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 45hp का अधिकतम पावर और 55Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 648cc का एयर या ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों बाइक्स के ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को क्रमशः 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सस्पेंशन
राइडर के लिए बेहद आरामदायक हैं दोनों बाइक्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गोल्ड स्टार और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में दोहरे चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक को बेहतर हैंडलिंग भी प्रदान करते हैं।
सस्पेंशन की बात करें तो दोनों बाइक्स के फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ इनमें ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
बता दें कि गोल्ड स्टार का रियर शॉकर एडजस्टेबल है।
कीमत
कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
BSA गोल्ड स्टार की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के आस-पास ही होगी जो 2.81 लाख से 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में भारत में उपलब्ध है।
अगर आप इनमें से किसी एक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ट्विन एग्जॉस्ट, हल्का चेसिस, शार्प स्टाइलिंग, बड़ा फ्यूल टैंक और अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ हमारा वोट इंटरसेप्टर 650 को जाता है।