
लॉन्च हुआ यामाहा MT-15 मोटो GP वेरिएंट, कीमत 1.48 लाख रुपये
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमेकर यामाहा ने भारत में अपनी MT-15 मोटरसाइकिल का मोटो GP वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले FZ 25 को इसी तरह के वेरिएंट साथ लांच किया था जिसे काफी पसंद किया गया।
इस दोपहिया वाहन पर स्पोर्ट्स मोटो GP पेंटवर्क, रेडिएटर पर छोटा नीला ग्राफिक और ईंधन टैंक पर गोल्डन 'यामाहा' लोगो उपलब्ध है। हालांकि, इसके बाकी सारे फीचर्स बाजार में उपलब्ध MT-15 वेरिएंट के समान ही होंगे।
डिजाइन
लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
यामाहा MT-15 मोटो GP वेरिएंट को एक डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनाया गया है।
बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, बेहद अलग दिखने वाला शानदार हेडलाइट्स और ऐरो शेप मिरर दिए गए हैं।
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
यमाहा की इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर है और बाइक का वजन 138 किलोग्राम है।
इंजन
मिलेगा BS6-अनुपालन वाला 155cc इंजन
यमाहा MT-15 मोटो GP वेरिएंट में BS6-अनुपालन वाला 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह इंजन 10,000rpm पर अधिकतम 18.24hp की पावर और 8,500rpm पर 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी की मानें तो बाइक की टॉप स्पीड 118km/h है और यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
सुरक्षा
मिलेंगे सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक
कंपनी ने राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यामाहा MT-15 मोटो GP वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए है।
सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनोक्रॉस यूनिट दिया गया है।
इस बाइक के मौजूदा वेरिएंट को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है।
जानकारी
क्या है यामाहा MT-15 मोटो GP की कीमत?
भारत में यामाहा MT-15 मोटो GP वेरिएंट की कीमत 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह वेरिएंट अपने मैटेलिक ब्लैक, डार्क मैट ब्लू और आइस फ्लुओ वर्मिलियन रंगों में आने वाले स्टैण्डर्ड वेरिएंट की तुलना में 3,000 रुपये अधिक महंगा है।