यामाहा स्कूटर्स पर शुरू हुआ फेस्टिव ऑफर, मिल रहा एक लाख रुपये का बंपर प्राइज
भारत में फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है और कई बड़ी कंपनियों ने ऑफर्स देने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में टू-व्हीलर निर्माता यामाहा मोटर इंडिया ने भी ग्राहकों को आकर्षित करते हुए अपने फेस्टिव ऑफर को जारी कर दिया है। ऑफर वर्तमान में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध यामाहा की स्कूटर रेंज पर दिए गए हैं और ये 31 अगस्त, 2021 तक मान्य होंगे। तो आइये जानते हैं यामाहा के इस खास ऑफर के बारे में।
क्या है ऑफर?
जो ग्राहक अगस्त, 2021 में यामाहा स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें 2,999 रुपये का एक निश्चित उपहार मिलेगा। ग्राहकों को एक स्क्रैच कार्ड भी मिलेगा जो उन्हें 35,000 रुपये तक का उपहार या एक लाख का बंपर पुरस्कार दिला सकता है। इसके साथ ही 20,000 तक का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। हालांकि, अगर आप तमिलनाडु से स्कूटर खरीदते हैं, तो आपको केवल 2,999 रुपये का एक निश्चित उपहार और 20,000 तक का अतिरिक्त लाभ ही मिलेगा।
मिल रहा इंश्योरेंस बेनेफिट भी
इस ऑफर में यामाहा के केवल स्कूटर रेंज को रखा गया है। इसमें नया यामाहा फसीनो 125 FI हाइब्रिड, यामाहा रेZR 125 Fi, रेZR स्ट्रीट रैली 125 Fi और यामाहा फसीनो 125 Fi का नॉन-हाइब्रिड वर्जन शामिल हैं। यामाहा अपने रेZR 125 Fi, रेZR स्ट्रीट रैली 125 Fi और स्टैंडर्ड फसीनो 125 Fi मॉडल्स पर 3,876 रुपये के इंश्योरेंस बेनेफिट या 999 रुपये की लो डाउनपेमेंट का ऑफर दे रही है।
हाल ही में लॉन्च हुआ है फसीनो हाइब्रिड 125 Fi
जुलाई महीने में ही यामाहा मोटर्स ने हाइब्रिड तकनीकी की सुविधा वाला अपने हाइब्रिड स्कूटर फसीनो 125 Fi को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक पावर-असिस्ट यह स्कूटर ज्यादा पावर की जरूरत होने पर इलेक्ट्रिक पावर को बूस्ट करेगा। इसमें 125cc इंजन का इंजन लगा है, जो 8bhp की पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क देगा। स्कूटर में स्मार्ट मोटर जनरेटर तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्कूटर बिना शोर किए स्टार्ट होता है।
LED लाइट का किया गया है इस्तेमाल
फसीनो 125 Fi में LED हेडलाइट, एक बार टाइप की LED DRL, जो सेंटर के चारों ओर दी गई है साथ ही V-आकार के टेललाइट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें हैलोजन बल्ब के बजाय LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। यामाहा कनेक्ट X-ऐप का उपयोग करके राइडर कॉल का जवाब, स्कूटर का पता लगाना, राइडिंग और पार्किंग हिस्ट्री रिकॉर्ड रखने समेत कई काम कर सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
यामाहा हाइब्रिड स्कूटर के लिए देने होंगे इतने पैसे
यामाहा के इस हाइब्रिड स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 70,000 रुपये है, जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट मॉडल को आप एक्स शोरूम कीमत 76,530 रुपये में अपना बना सकते हैं।