हाई-स्पीड रेंज में भी मिलेंगे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, Evtric मोटर्स ने पेश किए तीन मॉडल्स
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्ट-अप कंपनी Evtric मोटर्स ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे EV इंडिया एक्सपो 2021 में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया है। हाई-स्पीड कैटेगरी में Evtric मोटर्स ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर- माइटी और राइड प्रो और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल राइज से पर्दा उठाया। खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक वाहन हाई-स्पीड कैटेगरी में 120 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम हैं। तो आइए इन तीनों इलेक्ट्रिक दोपहिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है Evtric राइज
Evtric राइज ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो हाई-एंड टेक्नोलॉजी के साथ एक आकर्षक स्टाइल में पेश हुई है। बाइक में 3.0 KWH की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है और चार्जिंग की चिंता को कम करने के लिए बैटरी को डिटेचेबल रखा गया है। यानी कि बैटरी को चार्जिंग के लिए निकाला भी जा सकता है। बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर से अधिक चलने में सक्षम है।
दोनों स्कूटरों में हैं दमदार बैटरी
एक्सपो में पेश किए गए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर- माइटी और राइड प्रो ने भी वहां आए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। राइड प्रो एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड में चलने में सक्षम है और फुल चार्ज पर 90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। वहीं, माइटी स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक बार फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक चल सकता है।
एक्सपो ने दिया सही अवसर- संस्थापक
तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों के संदर्भ में Evtric मोटर के संस्थापक मनोज पाटिल ने कहा, "पूरी Evtric टीम गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करने के लिए बहुत प्रयास कर रही है, ताकि भारत में EV दोपहिया उद्योग को बढ़ावा मिल सकें। इस EV इंडिया एक्सपो 2021 ने हमें इस तरह के नए विचारों को पेश करने का सही अवसर प्रदान किया है जिसकी उद्योग के प्रतिष्ठित लोग, ऑटो विशेषज्ञ और उपयोगकर्ता बहुत प्रशंसा कर रहे हैं।"
150 नए डिस्ट्रीब्यूटरों को शामिल करना है लक्ष्य
मौजूदा समय में Evtric मोटर का देश भर में 70 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है। कंपनी का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष के अंत तक 150 और डिस्ट्रीब्यूटरों को शामिल करना है और EV इंडिया एक्सपो 2021 में शामिल होने से को इसे जल्द पूरा करने की उम्मीद है। कंपनी वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौजूद है।
अगस्त में लॉन्च हुआ था इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला सेट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Evtric मोटर ने इसी साल अगस्त में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पहला सेट लॉन्च किया था, जिसमें एक्सिस और राइड स्कूटर शामिल थे। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर लो-स्पीड रेंज के थे और इनकी कीमत क्रमशः 64,994 रुपये और 67,996 रुपये थी। एक्सिस और राइड इलेक्ट्रिक स्कूटरों को चार अलग-अलग रंगों में पेश किया गया था और इन्हे दैनिक कामों के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया था।