रॉयल एनफील्ड हिमालयन बनाम बेनेली TRK 251: जानिए कौन सी बाइक है बेहतर
इटैलियन ऑटोमेकर बेनेली ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी TRK 251 एडवेंचर मोटरबाइक लॉन्च की थी। बाइक को स्पोर्टी डिजाइन के साथ BS6 मानकों को पूरा करने वाला 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है। करीब 2.5 लाख रुपये की कीमत पर यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन को टक्कर देती है। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को लेने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इस दोनों में तुलना लेकर आये हैं।
ज्यादा आकर्षक दिखती है बेनेली TRK 251
रॉयल एनफील्ड हिमालयन को स्प्लिट क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है, जबकि TRK 251 को स्टील ट्रेस्टल फ्रेम पर बनाया गया है। दोनों बाइक्स में स्लोपिंग ईंधन टैंक, आकर्षक फ्रंट डिजाइन, स्टेप-अप सीट, रियर रैक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिए गए हैं। हिमालयन में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल हैलोजन हेडलाइट और LED टेललैंप मिलते हैं। वहीं, TRK 251 में डिजिटल क्लस्टर और फुल LED लाइटिंग व्यवस्था दिया गया है। लुक के मामले में TRK 251 ज्यादा आकर्षक दिखती है।
ज्यादा पॉवरफुल है रॉयल एनफील्ड हिमालयन का इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो अधिकतम 24hp की पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ बेनेली TRK 251 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 25.4hp की पावर और 21.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है है। बाइक्स के ट्रांसमिशन के लिए इंजन को क्रमशः 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
राइडर के लिए कितनी सुरक्षित है दोनों बाइक्स?
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड हिमालयन और बेनेली TRK 251 में ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बता दें कि ये बाइक्स को बेहतर संचालन भी प्रदान करते हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। दोनों ही बाइक्स टूरिंग के लिए बनाई गई हैं।
बाइक्स के बारे में अन्य बातें
रॉयल एनफील्ड हिमालयन का व्हीलबेस 1,465mm, फ्यूल कैपेसिटी 15 लीटर और वजन 199 किलोग्राम है। इसकी तुलना में बेनेली TRK 251 का व्हीलबेस 1,390mm, फ्यूल कैपेसिटी 18 लीटर और वजन 164 किलोग्राम है। TRK 251 बेनेली की एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल है और इसे इटली में 2017 EICMA मोटरसाइकिल शो में दिखाया गया था। बेनेली ने भारत में 2021 में कुल सात मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की बात कही थी, जिसमें से यह कंपनी की चौथी बाइक है।
कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में रॉयल एनफील्ड हिमालयन एडवेंचर बाइक की कीमत 2.1 लाख से 2.17 लाख रुपये के बीच है, जबकि बेनेली TRK 251 की कीमत 2.51 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है। अगर आप भी इनमें से किसी एक को लेना चाहते हैं तो हमारा वोट हिमालयन के पक्ष में जाता है क्योंकि इसकी कीमत कम है, यह अधिक आरामदायक है, इसका मेंटेनन्स भी कम है और इसमें अधिक पॉवरफुल इंजन दिया गया है।