Page Loader
ओकाया ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट, मिलेगी 150 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज
ओकाया का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट हुआ लॉन्च

ओकाया ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट, मिलेगी 150 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज

Dec 25, 2021
12:50 pm

क्या है खबर?

एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ओकाया ग्रुप ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट लॉन्च कर दिया है। इसे नोएडा में चल रहे EV इंडिया एक्सपो 2021 में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1,999 रुपये की टोकन राशि से शुरू हुई है और बुकिंग ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल की आधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप पर की जा सकती है।

बैटरी रेंज

हाई-स्पीड रेंज में पेश हुआ है स्कूटर

ओकाया फास्ट एक कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में आता है, जिसमें 4.4 kW लिथियम फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है। ओकाया का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर कम से कम 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होगी।

जानकारी

स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स

ओकाया के फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को फीचर्स के तौर पर ऑल LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है। साथ ही इसे युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

बयान

भारत को EV राष्ट्र बनाने में पूरी तरह है समर्पित- प्रबंधक निदेशक

ओकाया पावर ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने कहा, "ओकाया भारत को 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन वाला राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।" उन्होंने आगे कहा, "ओकाया फास्ट के लॉन्च के साथ ही हमने देश में EV को अपनाने में तेजी लाने के लिए नए, कम लागत वाले लेकिन हाई परफोर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की दिशा में अपना वादा निभाया है।"

नई लॉन्चिंग

अगले साल इलेक्ट्रिक बाइक भी होगी लॉन्च

EV इंडिया एक्सपो 2021 में ओकाया ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक बाइक्स का भी खुलासा किया। ओकाया का कहना है कि वाहन अगले साल के मध्य तक दो इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करेगी और यह इलेक्ट्रिक बाइक अन्य बाइक्स के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और दमदार होगी। जानकारी के मुताबिक, इन बाइक्स की टॉप स्पीड 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की रेंज होगी।

कीमत

यह है ओकाया फास्ट की कीमत

ओकाया ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 90,000 रुपये की किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग 25 दिसंबर, 2021 से 26 जनवरी, 2022 तक की जा सकती है और जनवरी के आखिर से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगा। आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर राज्यों से मिलने वाले सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त होगा। भारत में यह ओला, एथर और ओकिनावा जैसे ब्रांड के स्कूटरों को टक्कर देगा।

न्यूजबाइट्स प्लस

2022 तक 14 नए उत्पाद लाने की है योजना

ओकाया के मुताबिक वह इस वित्तीय वर्ष में हाई-स्पीड मोटरसाइकिल और विशेष रूप से B2B वाहनों सहित 14 नए उत्पादों को लॉन्च करने का लक्ष्य रखती है। वर्तमान समय में कंपनी के पास 120 डीलर हैं, जिसमें 800 और नए डीलरों को जोड़ने की योजना है। आपको बता दें कि ओकाया 2016 से भारत में EV बैटरी की आपूर्ति कर रही है और हाल ही में इसने EV चार्जर और चार्जिंग स्टेशन लगाने के क्षेत्र में अपने कदम रखे हैं।