CNG भरवाते समय गाड़ी से बाहर निकलना क्यों है जरूरी? जानिए इसके पीछे कारण
CNG कार पेट्रोल-डीजल विकल्पों की तुलना में किफायती होने के साथ पर्यावरण के लिए सुरक्षित है। हालांकि, इस CNG गाड़ियों में ईंधन भरवाते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अक्सर आपने, लोगों को CNG भरवाते समय कार से बाहर निकलकर खड़े होते देखा होगा। हालांकि, कई लोगों को पता नहीं है कि ऐसा क्यों किया जाता है। आइये जानते हैं CNG भरवाते समय कार से बाहर निकलने के पीछे क्या कारण है।
हादसे का रहता है डर
कार से उतारकर बाहर खड़े होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण हादसे का डर होता है। अगर, गैस पाइप लाइन में किसी भी प्रकार का लीकेज हो है तो इससे कार के अंदर विस्फोट भी हो सकता है। सवारियों को उतारने से गाड़ी का वजन कम हो जाता है, जिससे CNG तेजी और आसानी से भरी जा सकती है। CNG भरवाते वक्त पाइप 200 बार से ज्यादा दबाव डालती है, जिससे एक छोटी-सी दरार भी फट सकती है।
अच्छे से पढ़ सकते हैं CNG मीटर की रीडिंग
पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG पंप का मीटर थोड़ा अलग होता है। इसलिए, जब भी आप CNG भरवा रहे हैं तो गाड़ी से नीचे उतर जाएं। इससे मीटर की रीडिंग को अच्छे से पढ़ा जा सकता है। इसके अलावा पेट्रोल के मुकाबले CNG की गंध आपको ज्यादा परेशान कर सकती है। CNG लीकेज के कारण सिर दर्द और चक्कर जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। सभी परेशानियों से बचने के लिए कार से बाहर आ जाना ठीक होता है।