Page Loader
हुंडई एक्सटर ने बुकिंग में पार किया 1 लाख का आंकड़ा, इन कारणों से हुई लोकप्रिय 
हुंडई एक्सटर को भारत में जुलाई में लाॅन्च किया गया था (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई एक्सटर ने बुकिंग में पार किया 1 लाख का आंकड़ा, इन कारणों से हुई लोकप्रिय 

Nov 20, 2023
11:10 am

क्या है खबर?

कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी की जुलाई में लॉन्च हुई सब-कॉम्पैक्ट SUV एक्सटर को भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता मिल रही है। महज 4 महीने के भीतर ही हुंडई एक्सटर ने बुकिंग में 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी को इस साल देश में 6 लाख से अधिक कार बेचने के लक्ष्य में इस गाड़ी की अहम भागीदारी होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं वो क्या कारण हैं, जिसके चलते एक्सटर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

फीचर 

किफायती दाम में शानदार फीचर 

हुंडई एक्सटर को आकर्षक डिजाइन के साथ 7 वेरिएंट में उतारा गया और कीमत कम रखते हुए भी कार निर्माता ने फीचर्स से समझौता नहीं किया। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ड्यूल-व्यू डैश कैमरा, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसी सुविधाओं की पेशकश की गई। SUV की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ही कंपनी ने अपनी ग्रैंड i10 निओस हैचबैक की कीमत में एक्सटर के जरिए बड़ी कार का विकल्प देते हुए शहरी ग्राहकों को टारगेट किया।

माइलेज 

एक्सटर देती है शानदार माइलेज 

हुंडई एक्टसर को हुंडई एक्सटर में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह पेट्रोल मोड पर 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करता है और माइलेज 19.2 किमी/लीटर है। CNG मोड पर इंजन 68bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है और 1 किलो गैस में 27.1 किलोमीटर चलती है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।