टाटा टियागो CNG और टिगोर CNG हुई महंगी, जानिए अब कितने अधिक चुकाने हाेंगे दाम
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में टियागो और टिगोर CNG के ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च किए हैं। दूसरी तरफ, इन गाड़ियों के मैनुअल मॉडल्स की कीमत में इजाफा कर दिया है।
टाटा टियागो CNG के XE और XM वेरिएंट पर 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि उच्च-स्पेक XZ+ और XZ+ डुअल-टोन वेरिएंट 15,000 रुपये महंगे हो गए हैं।
हालांकि, मिड-स्पेक XT वेरिएंट की कीमत अपरिवर्तित है। इसके बाद CNG कार की शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये हो गई है।
टिगाेर CNG
टिगोर CNG की कीमत: 7.75 लाख रुपये
कार निर्माता ने टाटा टिगोर CNG मैनुअल मॉडल की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है। इस गाड़ी के XM और XZ वेरिएंट को खरीदने के लिए अब आपको 5,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
इसके साथ ही इस CNG कार का XZ+ वेरिएंट अब 10,000 रुपये प्रीमियम हो गया है।
इस कीमत वृद्धि के बाद टिगोर CNG रेंज की कीमत 7.75 लाख रुपये से शुरू होकर 8.95 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।
पावरट्रेन
ऐसा है गाड़ियों में पावरट्रेन
टाटा की इन CNG कारों में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है, जो पेट्रोल 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है और CNG मोड पर आउटपुट 73bhp और 95Nm है।
ट्रांसमिशन के लिए इनमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। कंपनी ने इनका 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस मॉडल भी उतारा है।
टियागो CNG AMT और टिगोर CNG AMT की शुरुआती कीमत क्रमश: 7.9 लाख रुपये और 8.85 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।