मोटोवर्स 2024: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन हुई प्रदर्शित, जानिए कैसे होंगे फीचर
रॉयल एनफील्ड ने गोवा के वागाटोर में चल रहे मोटोवर्स 2024 में अपनी क्लासिक 650 ट्विन को प्रदर्शित किया है। इससे पहले बाइक को इटली के मिलान में आयोजित हुए EICMA शो में पेश किया गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का डिजाइन और लुक क्लासिक 350 से प्रेरित है और यह टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और ब्लैक क्रोम सहित विभिन्न रंग विकल्पों में आएगी। भारतीय बाजार में इसकी टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी जनवरी, 2025 में शुरू होगी।
इन सुविधाओं से लैस है क्लासिक 650
क्लासिक 650 में गोलाकार LED हेडलैंप, मडगार्ड और ईंधन टैंक मौजूदा रॉयल एनफील्ड बाइक्स से मिलता-जुलता है। क्लासिक 350 की तुलना में सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बदलाव ड्यूल मटर-शूटर एग्जॉस्ट मफलर है। क्लासिक 650 बेहतर सुरक्षा के लिए LED लाइटिंग, एडजस्टेबल लीवर और ड्यूल-चैनल ABS से लैस है। इसमें ट्यूब वाले टायर्स के साथ 19-इंच का फ्रंट और 18-इंच का रियर स्पोक व्हील है। सस्पेंशन के लिए आगे शोवा टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जाॅर्बर मिलेंगे।
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो 7,250rpm पर 47bhp की पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें स्मूथ गियर शिफ्ट के लिए स्टैंडर्ड स्लिपर/असिस्ट क्लच की सुविधा है। लेटेस्ट बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जिसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी मिलता है। इस दोपहिया वाहन की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।