टाटा को मार्च की बिक्री में मिली 14 फीसदी की बढ़त, 50,000 से ज्यादा गाड़ियां बिकीं
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपनी पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर रही हैं। टाटा मोटर्स ने अपने बिक्री आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि उसने मार्च में 14 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए घरेलू बाजार में 50,297 कारों की बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 44,225 रहा था। कार निर्माता के अनुसार, इस बिक्री में इलेक्ट्रिक और CNG कारों ने 29 प्रतिशत का योगदान दिया है।
वित्त वर्ष 2024 में ऐसी रही है कंपनी की बिक्री
इसके साथ ही टाटा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार बिक्री के आंकड़ों की भी जानकारी दी है। इसके अनुसार, कंपनी ने इस दौरान लगभग 5.74 लाख गाड़ियां बेची हैं, जो वित्त वर्ष 2022-23 में बेची गई 5.41 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 3.78 लाख रह गई, जो 2023 वित्त वर्ष में 3.93 लाख रही थी।
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टाटा ने मार्च में 6,738 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज की है। यह निर्यात सहित पिछले साल इसी महीने में बेची गई 6,509 EVs की तुलना में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त वर्ष के आखिरी 3 महीनों में कंपनी ने 20,640 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं। वित्त वर्ष 2024 के 12 महीनों में यह आंकड़ा 73,833 रहा है, जो 2023 वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक है।