
टोयोटा रुमियन को मिला नया G-AT वेरिएंट, CNG वेरिएंट की बुकिंग भी खोली
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता टोयोटा ने अपनी प्रीमियम MPV रुमियन का G-AT वेरिएंट लॉन्च किया है।
गाड़ी के नए वेरिएंट में केवल ट्रांसमिशन विकल्प का बदलाव किया है, बाकी डिजाइन और फीचर्स मौजूदा मॉडल के ही समान है।
इसके साथ ही कंपनी ने टोयोटा रुमियन के CNG वेरिएंट की बुकिंग फिर से खोल दी है। बता दें, टोयोटा ने CNG मॉडल की मांग अधिक होने के चलते पिछले साल सितंबर में इसकी बुकिंग बंद कर दी थी।
खासियत
अर्टिगा से थोड़ा अलग है डिजाइन
मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित रुमियन में कॉस्मेटिक बदलाव मिलते हैं, जिसमें नई ग्रिल, क्रोम-किनारे वाले एयर डैम के साथ नया फ्रंट बंपर और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल हैं।
इसके अलावा गाड़ी वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 17.78cm स्मार्टप्ले कास्ट टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम से लैस है।
यह क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक और अन्य कनेक्टेड सुविधाओं के लिए रिमोट कंट्रोल सुविधा प्रदान करता है। सुरक्षा के लिए ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड और ESP मिलता है।
कीमत
इतनी है नए वेरिएंट की कीमत
टोयोटा रुमियन G-AT वेरिएंट में 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें नियो ड्राइव (ISG) तकनीक भी दी है।
पेट्रोल वेरिएंट 102bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क देता है, जबकि CNG वेरिएंट 87bhp और 121.5Nm का आउटपुट देता है।
इसके नए वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और डिलीवरी 5 मई से शुरू होने वाली है। इसकी 11,000 रुपये में बुकिंग करा सकते हैं।