LOADING...
टाटा नेक्सन CNG पर चल रहा काम, टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी 
टाटा नेक्सन CNG को जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन CNG पर चल रहा काम, टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी 

Mar 15, 2024
04:40 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन का CNG मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित होने के बाद टाटा नेक्सन CNG को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे कार निर्माता की ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ उतारा जाएगा, जिससे 230-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसमें टाटा टियागो और टिगोर CNG मॉडल की तरह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलने की उम्मीद है।

खासियत 

इन  सुविधाओं के साथ आएगी नेक्सन CNG

टाटा नेक्सन में CNG की पेशकश उच्च ट्रिम्स में की जाएगी। इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो गाडी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, CNG कार में वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री की सुविधा भी होगी। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX माउंट, 360-डिग्री कैमरा होगा।

पावरट्रेन 

मौजूदा के समान होगा पावरट्रेन 

इस गाड़ी में पावरट्रेन मौजूदा नेक्सन के समान 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120ps की पावर और 170Nm टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, CNG मोड पर आउटपुट कम होने की संभावना है। ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है। इसकी कीमत मौजूदा नेक्सन की शुरुआती 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लगभग 1 लाख रुपये अधिक होगी और इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा के CNG वेरिएंट से होगा।