
पानी में डूबी सड़कों पर कार चलाने के हैं कई नुकसान, बरतें ये सावधानियां
क्या है खबर?
मानसून की बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव होना आम बात है। इससे जनजीवन प्रभावित होने के साथ कार मालिकों के लिए भी परेशानी खड़ी हो जाती है।
सड़कों पर पानी भरने ने ट्रैफिक जाम और कार में कई समस्याएं आ सकती हैं। अगर आप ऐसी स्थिति के लिए तैयार नहीं हैं तो पानी गाड़ी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।
आज हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जो बारिश में गाड़ी को महंगी मरम्मत से बचा सकते हैं।
रास्ता
सही रास्ते का करें चयन
आपको सड़क पर जलभराव नजर आता है तो दूसरा रास्ता चुनें, फिर चाहे वह लंबा ही क्यों न हो। गहरे पानी में गाड़ी चलाने से इंजन में पानी जाने से यह हाइड्रोस्टेटिक लॉक हो सकता है।
इसके अलावा आपको अपनी गाड़ी की वेडिंग डेप्थ का पता होना जरूरी है। हैचबैक और सेडान के लिए यह आमतौर पर लगभग 300mm होती है, जबकि SUV थोड़ी गहराई (500-600mm तक) जा सकती हैं।
निर्धारित से ज्यादा गहराई पर ले जाना खतरनाक होता है।
गति
पानी में ऐसे चलाएं गाड़ी
आप पानी से भरी सड़क को पार कर रहे हैं तो पहले गियर को स्थिर रखते हुए धीमी गति से आगे बढ़ें।
अचानक गति बढ़ाने या ब्रेक लगाने से पानी इंजन बे में जा सकता है या गाड़ी कंट्रोल खो सकती है।
इस दौरान AC को बंद रखने से इंजन पर दबाव कम पड़ता है। अगर, गाड़ी पानी में फंस जाए तो उसे स्टार्ट करने का प्रयास न करें। इससे इंजन के अंदर खराबी आ सकती है।
लाइट्स
लाइट्स का करें सही इस्तेमाल
भारी बारिश के दौरान दृश्यता काफी कमजोर हो जाती है। दूसरे वाहन चालकों को अपनी उपस्थिति का आभास कराने के लिए फॉग लैंप और हैजर्ड लाइट चालू रखें।
कार को गहरे पानी से निकालने के बाद ब्रेक पैडल बार-बार दबाना ब्रेक पैड सूखने में मदद करता है, जिससे ब्रेक लगाने की क्षमता बहाल होती है।
इसके अलावा गाड़ी के टायर सही होने चाहिए और उनमें पर्याप्त एयर प्रेशर रखें। इसके अलावा बारिश से पहले सर्विस कराना भी जरूरी है।