
मोबाइल प्लान का डाटा बचाना चाहते हैं? अमेजन ऐप में करें ये बदलाव
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स प्लेटफाॅर्म अमेजन ऐप एंड्राॅयड डिवाइस पर इमेज को अनुकूलित (ऑप्टिमाइज) करने की सुविधा देती है। इससे आप काफी डाटा बच सकते हैं। इस तरह आप अपने मोबाइल प्लान का सही उपयोग कर सकते हैं।
कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके और इमेज लोड होने के तरीके पर ध्यान देकर आप एक सहज शॉपिंग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। आपको अनावश्यक डाटा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
आइये जानते हैं ऐप पर इमेज लोडिंग को ऑप्टिमाइज करने के आसान तरीके क्या हैं।
इमेज क्वालिटी
इमेज क्वालिटी का रखें ध्यान
अमेजन ऐप में इमेज क्वालिटी सेटिंग के जरिए डाटा बचा सकते हैं। इमेज क्वालिटी जितनी कम सेट करेंगे, हर तस्वीर को लोड करने में उतना ही कम डाटा लगेगा।
इससे दृश्य थोड़ा खराब हो सकता है, लेकिन यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो अपना मोबाइल डाटा बचाना चाहते हैं।
अपने ऐप पर इमेज क्वालिटी सेटिंग में कम रिजॉल्यूशन का विकल्प चुनें। संभव हो तो हाई-रिजॉल्यूशन इमेज देखते समय डिवाइस को वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट कर लें।
डाटा सेवर
डाटा सेवर मोड से भी होगा फायदा
कई एंड्राॅइड फोन में बिल्ट-इन डाटा सेवर मोड होता है, जो बैकग्राउंड डाटा के इस्तेमाल को सीमित करता है। इसके लिए डिवाइस के सेटिंग मेनू पर जाएं और डाटा सेवर मोड चालू करें।
इससे ऑनलाइन शॉपिंग करते समय केवल जरूरी जानकारी ही डाउनलोड होगी।
बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश से ऐप का इस्तेमाल नहीं करने पर भी अनावश्यक डाटा उपयोग हो सकता है। इसे रोकने के लिए सेटिंग से अमेजन ऐप के लिए बैकग्राउंड रिफ्रेश को डिसेबल कर दें।