
लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड की दूसरी पारी सस्ते में सिमटी, भारत को मिला 193 रन का लक्ष्य
क्या है खबर?
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दूसरी पारी 192 रन पर समाप्त हो गई। इसी के साथ बेन स्टोक्स की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए। ऐसे में आइए इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड ने चौथे दिन 2/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। उनके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सबसे बड़ी साझेदारी रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच हुई। दोनों ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर के अलावा भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। बुमराह ने 74 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
गेंदबाजी
इंग्लैंड की दूसरी पारी में ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत के सभी गेंदबाजों ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया। सुंदर ने 12.1 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन ओवर के साथ 22 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने रूट (40), स्टोक्स (33), स्मिथ (8) और शोएब बशीर (2) का विकेट लिया। बुमराह ने 16 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर के साथ 38 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। सिराज ने 13 ओवर में केवल 31 रन देकर 2 विकेट लिए।
आंकड़े
सुंदर ने हासिल की ये उपलब्धि
सुंदर ने इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ एक खास उपलब्धि भी हासिल की है। वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 4 विकेट लेने वाले केवल तीसरे भारतीय स्पिनर बने हैं। उनसे पहले साल 1971 में बी वेंकटराघवन और 1974 में बिशन सिंह बेदी ने यह कारनामा किया था। ऐसे में सुंदर इस प्रतिष्ठित मैदान पर 51 साल बाद 4 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
इंग्लैंड
ऐसी रही थी इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड ने पहले दिन 251/4 का स्कोर बनाया था। दूसरे दिन टीम ने इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। रूट (104), स्टोक्स (44) और क्रिस वोक्स (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद जेमी स्मिथ और ब्रायडन क्रॉस ने 114 गेंदों में 84 रन की साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर 350 के पार ले गए। भारत के लिए नीतिश और सिराज ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा को 1 सफलता मिली।