
सुरक्षा के साथ और क्या काम आती है कार की सीट बेल्ट? जानिए अन्य उपयोग
क्या है खबर?
सीट बेल्ट कार में यात्रियों की सुरक्षा के लिए मिलने वाली एक अहम सुविधा है, जिसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो काफी हद तक हादसों से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। बहुत कम लोगों को पता है कि सीट बेल्ट यात्रियों की जान बचाने के अलावा विकट परिस्थितियों में और भी कई काम करती है। आइये जानते हैं कार के सीट बेल्ट का सुरक्षा प्रदान करने के अलावा और क्या-क्या उपयोग हैं।
सुरक्षा
ऐसे सुरक्षित रखती है सीट बेल्ट
कार में लगी सीट बेल्ट दुर्घटना के समय यात्री को सीट के साथ स्थिर रखती है, जिससे उनका शरीर गाड़ी के अन्य हिस्सों से नहीं टकराता है और चोट लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है। यही कारण है कि अब गाड़ियों की सभी सीटों के लिए यह सुविधा दी जाती है और यात्रियों को प्रेरित करने के लिए सीट रिमांडर फीचर दिया जाता है। यह तब तक बीप करता है, जब तक यात्री सीट बेल्ट नहीं लगा लेता।
उपयोग
सुनसान रास्ते पर ऐसे है उपयोगी बेल्ट
सुनसान इलाके में अगर आपकी गाड़ी खराब हो जाए ताे बिना किसी सहायता के लिए उसे धक्का देकर किसी सर्विस सेंटर तक ले जाना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन सीट बेल्ट यह काम आसान बना देगा। इसके लिए ड्राइविंग सीट को आगे धकेल कर इसकी बेल्ट को कार के बाहर निकाल कर दरवाजा बंद कर दें। बेल्ट के बाहर निकले हिस्से को कंधे पर डाल लें और स्टीयरिंग को संभालते हुए आसानी से गाड़ी को खींचकर आगे ले जा सकते हैं।
संकेत
कार दुर्घटनाग्रस्त होने के मिलते हैं संकेत
अगर, आप कोई कार खरीद रहे हैं तो सीट बेल्ट यह पता लगाने में मददगार होती है कि यह नई है या पुरानी। इसके लिए आप सीट बेल्ट को खींच कर बाहर निकालें। अगर, इस पर गंदगी और रेत लगी है तो यह पुरानी हाे सकती है। सीट बेल्ट और दरवाजे के नीचे लिखे विवरण का मिलान कर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता लगा सकते हैं। अगर, सीट बेल्ट पर प्रोडक्शन तारीख अलग है तो इसे बदला गया है।
मददगार
कार से बाहर निकालने में है मददगार
इसके अलावा सीट बेल्ट कार में फंसने पर भी आपकी सहायता करती है। कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम खराब होने या दुर्घटना के समय सभी खिड़कियां बंद होने पर यात्री उसी में फंसे रह जाते हैं। ऐसे में समय पर सहायता नहीं मिलने पर दम घुटने से यात्रियों की मौत हो सकती है। आप कार की सीट बेल्ट के बकल से खिड़की के शीशे पर वार कर उसे तोड़ कर आसानी से बाहर निकला जा सकता है।
बीमा क्लेम
बीमा क्लेम दिलाने में सहायक
सीट बेल्ट हादसे के बाद बीमा क्लेम दिलाने में भी सहायक होती है। ऐसे कई मामले आते हैं, जिसमें दुर्घटना के बाद बीमा कंपनी की तरफ से क्लेम नहीं मिलता है। बीमा कंपनियां क्लेम देने से मना कर देती है, क्योंकि गाड़ी चलाते समय कार में बैठे यात्री ने सीट बेल्ट नहीं पहन रखी होती है। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों के तहत अनिवार्य होने के कारण यह आपको भारी जुर्माने और पुलिस कार्रवाई से भी बचाता है।