
लॉर्ड्स टेस्ट: वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और इंग्लैंड के खिलाफ पहला ही 4 विकेट हॉल रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 पर पर ढेर हो गई। ऐसे में भारत को अब दूसरी पारी में जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला है।
गेंदबाजी
कैसी रही सुंदर की गेंदबाजी?
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में एक समय 154/4 के स्कोर से साथ बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। उसी स्कोर पर सुंदर ने जो रूट (40) को आउट कर इंग्लैंड को 5वां झटका दिया और अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने जेमी स्मिथ (8), बेन स्टोक्स (33) और शोएब बशीर (2) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। सुंदर ने 12.1 ओवर में 2 मेडन के साथ 22 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
उपलब्धि
लॉर्ड्स में 51 साल बाद 4 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
सुंदर ने इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ एक खास उपलब्धि भी हासिल की है। वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 4 विकेट लेने वाले केवल तीसरे भारतीय स्पिनर बने हैं। उनसे पहले साल 1971 में बी वेंकटराघवन और 1974 में बिशन सिंह बेदी ने यह कारनामा किया था। ऐसे में सुंदर इस प्रतिष्ठित मैदान पर 51 साल बाद 4 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
करियर
कैसा रहा है सुंदर का टेस्ट करियर?
सुंदर ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। वह अब तक 11 टेस्ट की 20 पारियों में 26.17 की औसत और 3.30 की इकॉनमी से 30 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। बल्लेबाजी में वह 19 पारियों में 41.92 की औसत से 1,206 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल है।