
भीषण गर्मी में तप रही है कार? इन बेहतरीन तरीकों से रखें ठंडा
क्या है खबर?
देश के कई इलाकों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
खुले में ही नहीं लोग अपनी कार से भी बाहर निकलने से कतराते हैं क्योंकि, कुछ ही देर में वह भट्टी की तरह तपने लगती है। ऐसे में गाड़ी चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
आज हम आपको गर्मियों में कार को ठंड़ा रखने के बेहतरीन उपाय बता रहे हैं।
पार्किंग
पार्किंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान
गाड़ी को बेहतर तरह से ड्राइव करने के साथ उपयुक्त स्थान पर पार्क करना भी मायने रखता है। खासकर तब जब तापमान बढ़ गया है और आपको अपनी कार को गर्मी से बचाने की जरूरत हो।
इस मौसम में गाड़ी को ढकी हुई जगह पर पार्क करने के बारे में सोचना चाहिए। अगर, खुले में खड़ी करनी पड़ी तो छायादार स्थान देखें।
इस तरह गाड़ी को धूप से बचा सकते हैं और दोबारा चलाते समय ज्यादा गर्म नहीं मिलेगी।
सन शेड्स
सन शेड्स का करें उपयोग
गर्मियों के दौरान सन शेड्स बहुत उपयोगी होते हैं, जो बचाव के लिए सस्ता विकल्प भी हैं। ये कार में सूरज की किरणों को कुछ हद तक प्रवेश करने से रोकते हैं।
कार को खुली जगह पर खड़ा करते समय सन शेड्स/सन वाइजर लगाना फायदेमंद होता है।
डोर वाइजर भी कार में गंदगी को रोककर प्राकृतिक हवा को अंदर आने देता है। इससे गाड़ी में हवा का प्रवाह रहने से केबिन ज्यादा नहीं तपेगा।
हवा प्रवाह
इस तरह से केबिन रहेगा ठंडा
गर्मी में खड़ी कार की खिड़कियों को पूरी तरह बंद करना केबिन को बहुत गर्म कर सकता है। ऐसे में खिड़कियों को थोड़ा खोलकर रखें, जिससे हवा का प्रवाह होने से तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा।
खिड़कियों को ज्यादा भी नहीं खोले कि चोरी की आशंका पैदा हो जाए।
कपड़े या कस्टम अपहोल्स्टर्ड डैशबोर्ड को गर्म होने से बचा सकता है। इससे डैश के फीके पड़ने या उसमें दरार पड़ने की संभावना भी कम हो सकती है।
ढकाव
ढककर रखें स्टीयरिंग व्हील और सीट्स
धूप से स्टीयरिंग व्हील गर्म होने से ड्राइविंग मुश्किल हो जाती है। ऐसे में गाड़ी पार्क करते समय इसे ढकना न भूलें।
गाड़ी में लेदर सीट्स लगी हैं तो ये तेजी से गर्म होती हैं और ठंड़ा होने में समय लेती हैं। इससे बचने के लिए सीट को चादर से ढ़क दें, जिससे ये कम गर्म होंगी।
गर्मी के कारण केबिन में रखी नाजुक सामान खराब हो सकता है, ऐसे में इन्हें ग्लब बॉक्स के अंदर सुरक्षित रख सकते हैं।
धुलाई
पानी से धुलाई करने पर भी मिलेगी राहत
गर्मियों के मौसम में सूरज की रोशनी को आप केबिन को ठंडा रखने में कर सकते हैं। इसके लिए आप सौर ऊर्जा से चलने वाला पंखा लगा सकते हैं।
यह अंदर की गर्म हवा को बाहर निकाल सकेगा और तापमान को सामान्य करने में मदद करेगा।
बाहर निकलने से पहले गाड़ी की पानी से धुलाई खासकर रेडिएटर को धोना ठंडा रखने का कारगर तरीका है। यह एयर कंडीशनर की कूलिंग भी बढ़ाकर केबिन को तेजी से ठंडा करता है।