
खारे पानी से गाड़ी पर पड़ गए हैं सफेद धब्बे? ये घरेलु नुस्खे अपनाकर हटाएं
क्या है खबर?
कई बार आपने कार पर सफेद धब्बे देखे होंगे, जिससे इसका पेंट भद्दा नजर आने लगता है। ये धब्बे गाड़ी को खारे पानी (कठोर पानी) से धोने के बाद धूप में सुखाने के कारण होते हैं।
इन्हें साफ नहीं करने पर धीरे-धीरे ये कठोर होते जाते हैं और पेंट को खराब कर देते हैं। बाद में इसे ठीक कराने में काफी पैसा भी खर्च होता है।
आज हम आपको इन धब्बों को साफ करने के घरेलू तरीके बता रहे हैं।
#1&2
नींबू और सफेद सिरका का उपयोग
कार के पेंट पर आए सफेद धब्बों को आप 1 रुपये से कम खर्चे के साथ ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में पानी लेकर उसमें नींबू का रस डालना है।
अब इसे सफेद धब्बे वाले स्थानों पर स्प्रे कर कपड़े से साफ कर दें।
दूसरा तरीका है कि डिस्टिल वाटर में सफेद सिरका डालकर एक मिश्रण तैयार करें और इसे कठोर पानी से पड़े धब्बों पर स्प्रे कर कपड़े से साफ कर दें।
#3
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
कठोर पानी के धब्बों को हटाने में बेकिंग सोडा भी कारगर हो सकता है। इसके लिए पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
इसे और दमदार बनाने के लिए कुछ बूंद सफेद सिरका की भी डाल सकते हैं।
इस मिश्रण को कपड़े की मदद से धब्बे वाले स्थान पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पेस्ट को पानी से या गीले कपड़े से साफ कर दें। इसके बाद गाड़ी का पेंट चमकने लगेगा।