मानसून: जाते-जाते भिगोकर जाएंगे बादल, आज कहां-कहां होगी बारिश?
देशभर से मानसून की विदाई की तैयारी शुरू हो गई है। इसके बावजूद कई इलाकों में बादल पूरी तरह साफ नहीं हुए हैं। आज भी उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान और झारखंड में सोमवार को बारिश की संभावना बनी हुई है। दूसरी तरफ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में भी हल्की से मध्यम और असम, मेघालय में 2-3 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका है।
राजस्थान में आज भी बारिश की आशंका
राजस्थान में पश्चिमी इलाके से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि पूर्वी क्षेत्र से अभी लौट रहा है। जाते-जाते यह मानसून प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र को भिगो कर जाने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान गुजरात और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में बारिश होने की संभावना है। 30 सितंबर को दक्षिणी राजस्थान के 10 जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में विदाई की तैयारी में बादल
उत्तर प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से हो रही अच्छी बारिश के कारण बने बाढ़ के हालातों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है और लग रहा है कि यहां से मानूसन विदा होने वाला है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 5 अक्टूबर तक अब प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं। सोमवार को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती हैं। दिल्ली NCR में आज बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होगी।