
ऑटोमोबाइल के निर्यात में 19 फीसदी का हुआ इजाफा, जानिए कितना हुआ
क्या है खबर?
विदेशी बाजारों में कारों, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की मजबूत मांग के चलते पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से ऑटोमोबाइल निर्यात में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भारत से कुल 53.63 लाख वाहन विदेशों में भेजे हैं।
यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 में निर्यात किए गए 45 लाख वाहनों से 19 फीसदी कम है।
कार
कार सेगमेंट में कैसे रहे निर्यात आंकड़े?
पिछले वित्त वर्ष में गाड़ियों की बिक्री सालाना 15 प्रतिशत बढ़कर 7.7 लाख हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 6.72 लाख रही थी।
SIAM ने कहा कि भारत में निर्मित वैश्विक मॉडल्स की मांग के कारण पिछले वित्त वर्ष में इस खंड ने अपना सर्वश्रेष्ठ वार्षिक प्रदर्शन दर्ज किया।
यूटिलिटी वाहनों (UVs) ने 3.62 लाख के निर्यात के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया है, जो वित्त वर्ष 2024 की 2.34 लाख की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक है।
दोपहिया वाहन
21 फीसदी बढ़ा दोपहिया वाहनों का निर्यात
पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों का निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 41.98 लाख हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 34.58 लाख था।
SIAM ने कहा कि नए मॉडल और नए बाजारों ने दोपहिया वाहनों के निर्यात के दायरे को बढ़ाने में मदद की है।
वित्त वर्ष 2024 की तुलना में तिपहिया वाहनों का निर्यात 2 प्रतिशत बढ़कर 3.1 लाख पर पहुंच गया। कमर्शियल वाहनों का निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 80,986 रहा है।