टोयोटा लाने वाली है मारुति बलेनो पर आधारित मिड-साइज SUV, साल के अंत में होगी लॉन्च
हाल ही में टोयोटा ने घोषणा की थी वो इस साल भारतीय बाजार में छह नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। इसमें कंपनी की कुछ फेसलिफ्ट गाड़ियां भी शामिल होंगी। खबर है कि कंपनी इस साल के अंत तक मारुति बलेनो पर आधारित एक मिड साइज SUV कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसका कोडनेम D22 रखा गया है। आइए जानते हैं कंपनी द्वारा लॉन्च होने वाली इस कार के बारे में क्या कुछ पता चला है।
बलेनो जैसी दिखेगी यह कार
डिजाइन की बात करें तो यह कार बलेनो जैसी दिखेगी इसमें इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए इसमें एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) और टेललाइट्स दिए गए हैं। कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 का लीटर VVT इंजन दिया जा सकता है, जो 6,000rpm पर 82hp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति ला रही है क्रॉसओवर कार
हाल ही में खबर आई थी कि मारुति सुजुकी एक नए क्रॉसओवर पर काम कर रही है, जो बलेनो हैचबैक पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स की माने तो टोयोटा देश में मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक के क्रॉसओवर वेरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। कार के बारे में ज्यादा किसी भी तरफ की आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टाटा पंच को टक्कर देगी।
नई कूपे कार पर भी चल रहा है काम
मारुति सुजुकी इंडिया एक कूपे SUV भी विकसित कर रही है, जिसे ब्रेजा के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। यह हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट के टॉप वेरेन्ट्स को चुनौती देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फ्युचरो-E कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। बता दें कि मारुति इसमें टोयोटा के हाइब्रिड तकनीक वाले इंजन का इस्तेमाल करेगी। इस कार को 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।
लेक्सस के साथ मिलकर 16 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी टोयोटा
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए टोयोटा ने भी भविष्य की अपनी योजना की जानकारी दी है। टोयोटा के अध्यक्ष अकीओ टोयोडा ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि टोयोटा और लेक्सस मिलकर भविष्य में 16 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने वाली हैं। साथ ही दोनों कंपनियों ने 2030 तक 30 इलेक्ट्रिक वाहन में चार ट्रिलियन येन (लगभग 2,675 अरब रुपये) निवेश करने की योजना भी बनाई है।