भारत में 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां ला रही BMW, अगले छह महीनों में होंगी लॉन्च
लग्जरी कार निर्माता BMW इंडिया अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में तीन नए मॉडल्स जोड़ने वाली है और जानकारी के मुताबिक ये सभी गाड़ियां भारत में अगले छह महीनों में लॉन्च की जाएंगी। ये तीन गाड़ियां BMW iX SUV, i4 सेडान कार और एक मिनी हैचबैक कार होंगी। इनमें से BMW iX SUV को 11 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है। तो आइये इन तीनों गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
कंपनी ने कही यह बात
BMW इंडिया के अध्यक्ष और CEO विक्रम पावाह ने गाड़ियों के निर्माण की पुष्टि की और कहा, "अगले 180 दिनों में आप BMW को भारत में तीन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लॉन्च करते देखेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "30 दिनों के समय में हम BMW iX लॉन्च करेंगे, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है। 90 दिनों में हम मिनी इलेक्ट्रिक लॉन्च करेंगे और 180 दिनों में हम अपनी पहली i4 इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च करेंगे।"
आईड्राइव ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगी i4 कार
i4 इलेक्ट्रिक सेडान कार की बात करें तो इसमें BMW के नए आठवीं पीढ़ी के आईड्राइव ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग होगा, जिसे iX फ्लैगशिप के साथ साझा किया गया है। इसमें न्यू क्लासी डिजाइन अप्रोच के तहत एक लंबा फ्रंट किडनी ग्रिल, नई LED हेडलाइट और टेललाइट यूनिट के साथ अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। इसे 80.7kWh का बैटरी पैक दिया है जो फुल चार्ज पर 590 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।
iX SUV में मिलेंगे दो बैटरी विकल्प
BMW की iX इलेक्ट्रिक SUV को दो अलग-अलग बैटरी पैक से लैस किया गया है। 71kWh का पैक 322bhp की पावर और 630Nm टॉर्क जनरेट करता है और दूसरा 105.2kWh बैटरी पैक है, जो 516 bhp की पावर के साथ 765Nm टॉर्क देता है। iX में एक फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर है, जिसमें एक नया हेक्सागोनल-आकार का स्टीयरिंग व्हील, डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले और सेंटर कंसोल शामिल हैं। हालांकि, ब्रांड के अपकमिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
कार के साथ होम चार्जिंग किट देगी BMW
ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा देने के लिए BMW इंडिया हर कार के साथ एक होम चार्जिंग किट देगी। यह 11 kW का AC चार्जर होगा, जो लगभग सात घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज करने में सक्षम होगा। इसके अलावा कंपनी भारत के 35 शहरों में डीलर नेटवर्क के सभी टच पॉइंट पर फास्ट चार्जर स्थापित करेगी। पावाह ने कहा, "हमारी सभी डीलरशिप 50 किलोवाट DC फास्ट चार्जर से लैस होंगी और ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।"
कारों की कीमत और उपलब्धता
इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। लॉन्चिंग के बाद iX मर्सिडीज-बेंज EQC, ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और जगुआर I-पेस को टक्कर देगी। इस बीच, i4 और हैचबैक कार का फिलहाल कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है।