वैश्विक बाजारों में पेश हुई 2022 सुजुकी S-क्रॉस SUV, अगले साल होगी लॉन्च
क्या है खबर?
जापानी वाहन निर्माता सुजुकी ने विश्वभर में अपनी S-क्रॉस SUV के 2022 वेरिएंट को पेश कर दिया है और यह भारत में उपलब्ध पुराने मॉडल की तुलना में काफी मस्कुलर दिखती है।
2022 सुजुकी S-क्रॉस एक क्रॉसओवर गाड़ी है, जिसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स और नए लुक को शामिल किया गया है।
इसे माइल्ड-हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ अगले साल लॉन्च किया जायेगा।
आइये इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है S-क्रॉस का लुक?
डिजाइन की बात करें तो 2022 सुजुकी S-क्रॉस में पियानो ब्लैक ग्रिल, बड़े और आकर्षक बोनट, सिल्वर स्किड प्लेट्स, ट्राई-बीम LED हेडलैम्प्स, रूफ-माउंटेड रियर स्पॉइलर और वाइड टेललाइट्स दिए गए हैं।
नई सुजुकी S-क्रॉस में पहले से बड़ा फ्रंट ट्रैक, रेकेड फ्रंट विंडशील्ड, अलॉय व्हील्स का एक नया सेट और ढलान वाली छत भी है।
डायमेंशन के हिसाब से कार 4,300mm लंबा, 1,785mm चौड़ा है और इसका व्हीलबेस 2,600mm है।
इंजन
कार में मिलेगा 1.4-लीटर और 4-सिलेंडर वाला इंजन
2022 सुजुकी S-क्रॉस में 1.4-लीटर और 4-सिलेंडर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसे माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप के साथ जोड़ा गया है।
यह पावरट्रेन 125hp की पावर और 235Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर, टॉर्क असिस्ट फंक्शन, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और इंजन आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम की सुविधा पहले की तरह ही जारी रहेगी।
फीचर्स
इन फीचर्स के साथ आएगी 2022 सुजुकी S-क्रॉस
2022 सुजुकी S-क्रॉस में मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ बड़ा ब्लैक-आउट केबिन दिया गया है। हालांकि इसके AC वेंट्स, स्विच नॉब्स और गियर लीवर आउटगोइंग मॉडल के समान हैं।
कंपनी ने इसमें नया 9.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
यात्रियों के सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है 2022 सुजुकी S-क्रॉस
2022 सुजुकी S-क्रॉस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 की शुरुआत में यह भारत में लगभग 10 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च हो सकती है।