अगले महीने से बढ़ रही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी दामों में 2 प्रतिशत तक का इजाफा करेगी और नई कीमत 1 अगस्त से लागू हो जाएगी। बढ़ी हुई कीमतों के साथ अब इनोवा के विभिन्न वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट कंपनी की ऑफिशियल साइट पर देखी जा सकती है। कंपनी ने कहा कि इनपुट लागत में हुई वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
क्या है बढ़ोतरी की वजह?
रोडियम और पैलेडियम जैसी कीमती धातुओं की कीमतें पिछले एक साल में काफी बढ़ गई हैं। इस दौरान स्टील की कीमतों में बहुत तेज वृद्धि देखी गई हैं, इसकी वजह से कंपनी को कार के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। कंपनी ने कहा, "ग्राहक केंद्रित कंपनी होने के नाते ग्राहकों पर बढ़ती लागत को कम करके कंपनी क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।"
ये कीमत है इनोवा क्रिस्टा की
2020 इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट तीन वेरिएंट्स-GX, VX और ZX में पेश किया गया है। कंपनी ने क्रिस्टा MPV को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें पहला 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 164bhp और 245Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2.4 लीटर डीजल इंजन है, जो 148bhp और 360Nm टॉर्क जनरेट करता है। वर्तमान में इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.52 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.90 लाख रुपये है।
हाल ही में टोयोटा ने बढ़ाई है बैटरी वारंटी
कुछ दिन पहले ही टोयोटा ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए कहा कि कंपनी सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (SHEVs) की बैटरी पर वारंटी बढ़ा रही है। यह अगस्त महीने से प्रभावी हो जाएगी। वर्तमान में कंपनी भारत में दो सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारें- टोयोटा कैमरी और वेलफायर की बिक्री कर रही है। कंपनी के मुताबिक, यह कदम देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया जा रहा है।
टाटा ने भी बढ़ाई है अपने वाहनों की कीमत
अगले सप्ताह से टाटा मोटर्स भी अपने पैसेंजर वाहनों की पूरी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने इसका कारण स्टील जैसी जरूरी धातुओं की खरीद लागत में हुई वृद्धि को बताया है। हालांकि, कंपनी के मुताबिक इनपुट लागत की वृद्धि का केवल एक छोटा सा हिस्सा बढ़ोतरी के रूप में ग्राहकों से लिया जाएगा। बढ़े हुए दामों में टाटा के टियागो, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे पैसेंजर वाहन शामिल किया गए हैं।