लॉन्चिंग से पहले नई स्कोडा स्लाविया के वेरिएंट्स आए सामने, फीचर्स भी हुए लीक
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा अगले साल अपनी नई स्लाविया सेडान कार को लॉन्च करने वाली है।
हाल ही में 11,000 रुपये की टोकन मनी के साथ कंपनी ने इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू की थी और अब इसके वेरिएंट्स और उनके फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है।
आपको बता दें कि स्कोडा स्लाविया एक मध्यम आकार की लग्जरी सेडान कार है और इसके सहारे कंपनी 2025 तक 5 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा करना चाहती है।
जानकारी
कौन-से वेरिएंट्स आये सामने?
स्लाविया केवल पेट्रोल विकल्प के रूप में आएगी और इसका पहला वेरिएंट 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टार्क जनरेट करता है।
इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।
वहीं मैनुअल वर्जन एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल जैसे तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें से केवल एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट में ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिश्न दिया जाएगा।
विकल्प
1.5 लीटर इंजन विकल्प भी होगा मौजूद
नई स्लाविया में दूसरा विकल्प 1.5 लीटर TSI इंजन का है, जिसे 148bhp की पावर और 250Nm टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है।
इसमें ट्रांसमिशन ले लिए 6-स्पीड मैनुअल और फेमस 7-स्पीड DSG यूनिट को भी जोड़ा गया है। हालांकि, यह इंजन केवल टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम तक ही सीमित रहेगा।
आपको बता दें कि स्कोडा की कुशाक के बाद स्लाविया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित दूसरी गाड़ी है, जो लॉन्चिंग के बाद स्कोडा रैपिड की जगह लेगी।
फीचर्स
कार में मिल सकते हैं ये फीचर्स
मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ कार के केबिन में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक बड़ा केबिन दिया जा सकता है, जिसमें पांच लोगों की बैठने की जगह होगी।
स्लाविया में कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा।
सनरूफ, सर्कुलर AC वेंट और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर इसके केबिन को और शानदार बनाते हैं।
सुरक्षा के लिए इस कार को कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और ABS जैसे फीचर्स से लैस किया जाएगा।
जानकारी
स्कोडा रैपिड की लेगी जगह
ऑटोमेकर स्कोडा ने भारत में अपनी रैपिड सेडान कार के राइडर प्लस वेरिएंट को बंद कर दिया है।
इसे बेस-एंड राइडर मॉडल से ऊपर रखा गया था। हालांकि, रैपिड राइडर प्लस वेरिएंट को बंद करने के पीछे के कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है, पर सेमीकंडक्टरों की कमी इसकी एक वजह हो सकती है।
इसी कारण लाइनअप को पूरा करने के लिए कंपनी ने नए फीचर्स के साथ स्लाविया कार को पेश किया है।
जानकारी
क्या है स्लाविया की अनुमानित कीमत?
स्कोडा स्लाविया के आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। अनुमान है कि यह कार 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी और होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।