
किआ की नई कैरेंस MPV का टीजर जारी, जल्द देगी भारत में दस्तक
क्या है खबर?
किआ इंडिया ने अपनी आगामी तीन-पंक्ति वाली MPV का नाम कैरेंस घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है।
आपको बता दें कि किआ की इस नई MPV को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और 16 दिसंबर यह ग्लोबल डेब्यू करने वाली है।
इसे भारत में छह सीटर और सात सीटर वाली गाड़ी के तौर पर लाया जाएगा।
पूरी जानकारी नीचे देखें।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
Say Hi to Carens, an all-new Kia!
— Kia India (@KiaInd) December 1, 2021
An experience that inspires new beginnings, new ideas, new horizons.
The Kia Carens World Premiere - Join in on 16th Dec’21 @1200Hrs#KiaCarens #TheNextFromKia #MovementThatInspires
Click to set a reminder.
एक्सटिरीयर
टीजर में दिखा ये लुक
किआ कैरेंस के टीजर में इसका सिल्हूट देखने को मिला जो किआ सेल्टोस की तुलना में लंबे व्हीलबेस की ओर इशारा करती है।
स्पाई इमेज से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें नया बोनट स्ट्रक्चर, इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, बंपर के नीचे चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक, वी-शेप अलॉय व्हील्स और रेकेड फ्रंट विंडशील्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इसके डिजाइन एलिमेंट में क्रोमेड विंडो लाइन और रूफ रेल भी नजर आती है।
इंटीरियर
कनेक्टेड कार तकनीक से लैस होगा केबिन
किआ की आने वाली कैरेंस MPV के इंटीरियर के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है पर इसे सेल्टोस की तरह एक फुल फीचर इंटीरियर मिलने की संभावना है।
किआ की इस अपकमिंग MPV में नए कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर के साथ सुविधाएं दी जा सकती है।
इंजन
पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में आ सकती है कैरेंस
अपकमिंग कैरेंस MPV के पावरट्रेन की बात करें तो इसे 1.5 लीटर के पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
इसके पावर और टॉर्क के आंकड़े, साथ ही गियरबॉक्स विकल्प भी सेल्टोस के समान होने की उम्मीद है।
मौजूदा समय में सेल्टोस SUV 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क देती है। साथ ही यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ उपलब्ध है।
कीमत
कीमत और उपलब्धता
किआ की इस MPV के कीमतों की जानकारी के लिए इसकी लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा।
अपकमिंग MPV लॉन्च के बाद मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो के साथ मुकाबला करेगी।
फिलहाल किआ कार्निवल MPV का अपडेटेड वर्जन मार्केट में बिकी के लिए उपलब्ध है, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया था।
किआ कार्निवल MPV रेंज को 24.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है और यह 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
1999 से मौजूद है किआ कैरेंस
किआ 1999 के दशक से कैरेंस को एक MPV के रूप में ग्लोबल मार्केट में बेचती आ रही है।
विश्व स्तर पर कैरेंस की लंबाई लगभग 4.5 मीटर है और यह 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
साथ ही ग्लोबल मार्केट में यह कंपनी की तीसरी पीढ़ी है। हालांकि, किआ ने भारतीय MPV का नाम विदेशों में बेची जाने वाली MPV की तरह रखा है, लेकिन भारत-स्पेक MPV सेल्टोस SUV के साथ अपने आधार को साझा करेगी।