भारत की 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल साइबर्ग बॉब-ई हुई पेश, दिखा शानदार डर्ट लुक
दिल्ली के स्टार्टअप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प ने अपनी दूसरी 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा दिया है। इसे साइबर्ग बॉब-ई (Bob-e) नाम दिया गया है। आपको बता दें कि साइबर्ग नाम के तहत मोटरसाइकिलों की एक पूरी रेंज पेश की जाएगी, जिसमें से पहली क्रूजर बाइक योडा को पिछले साल ही पेश कर दिया गया है। इस रेंज में क्रूजर, रेगुलर और स्पोर्ट्स सेगमेंट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी पेश किया जाएगा।
डर्ट बाइक की तरह पेश हुई है बॉब-ई
बॉब-ई बाइक को डर्ट मोटरबाइक्स की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें लो-सेट हैंडलबार, स्लीक LED हेडलैंप और DRL, उठे हुए फ्रंट फेंडर, ट्रेंडी LED टर्न सिग्नल, सिंगल-पीस सीट और एलिवेटेड टेल सेक्शन जैसी सुविधाओं के साथ एक कॉम्पैक्ट, स्पोर्टी प्रोफाइल दिया गया है। बाइक के साइड में फेयरिंग को तराशा गया है जो इसके पूरे लुक को और शानदार बनाता है। यह बाइक दो रंगों रेड और ब्लैक में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
मिलती है 110 किलोमीटर की दमदार रेंज
बॉब-ई इलेक्ट्रिक मोटरबाइक के बैटरी पैक की बात करें तो यह 2.88 kWH लिथियम-आयन बैटरी से लैस है, जो BLDC हब मोटर से जुड़ी है। बॉब-ई की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा और रेंज 110 किलोमीटर की है। इसकी तुलना में पहले पेश की गई योडा इलेक्ट्रिक क्रूजर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे और रेंज 150 किमी है। दूसरी तरफ 8.5 किलोवाट के पावर आउटपुट के साथ इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट के तीन राइड मोड हैं।
कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है बाइक
फीचर्स के तौर पर साइबर्ग बॉब-ई बाइक को नए IP65 रेटेड LED डिस्प्ले से लैस किया गया है। इस बाइक में जियो लोकेट, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रिमोट कीलेस इग्निशन जैसी कई लेटेस्ट सुविधाएं भी दी गई हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स के रूप में रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल के साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग की सुविधा दी गई है। यह फीचर बाइक के पूरे रेंज को बढ़ाने में मदद करती है।
ये है इसकी कीमत
साइबर बॉब-ई की कीमत 94,900 रुपये बताई जा रही है। शुरुआत में यह बाइक दो रंगों रेड और ब्लैक में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने गुरुग्राम के मानेसर स्थित अपने प्लांट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का निर्माण और असेंबली शुरू कर दिया है।
चार्जिंग स्टेशनों पर भी काम कर रही है कंपनी
इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिलों के लिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के साथ-साथ सड़क के किनारे चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक पार्ट्नर्शिप भी कर रही है। इस साझेदारी के तहत हर एक किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। ये कॉम्पैक्ट होम चार्जिंग सॉकेट हैं जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत की फास्ट चार्जिंग देते हैं। साथ ही चार्जिंग स्टेशनों के मालिकों को सर्विस फी और आपूर्ति के अलावा एक प्रीमियम शुल्क का फायदा भी दिया जाएगा।