भारत में टेस्ला की मदद के लिए आगे आई तेलंगाना सरकार, दिया साझेदारी का प्रस्ताव
तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री के टी रामा राव ने टेस्ला के CEO एलन मस्क को भारत में आने और तेलंगाना के साथ साझेदारी करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने मस्क के हाल ही में किए गए ट्वीट के जवाब में ऐसा कहा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मस्क ने भारत में आने की बात पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि इसमें उन्हे अभी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
रामा राव ने क्या कहा?
रामा राव ने मस्क के ट्वीट के जवाब में कहा, "अगर टेस्ला के भारत या तेलंगाना में आने में मैं मदद कर सकूं तो मुझे खुशी होगी। हमारा राज्य सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स में चैंपियन है और भारत में बिजनेस के लिए सबसे अच्छी जगह है।"
ट्वीट में कही ये बात
टेस्ला ने बताई थी भारत आने में हो रही देरी की वजह
आपको बता दें कि हाल में एक ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से पूछा था कि क्या भारत में टेस्ला के लॉन्च के बारे में कोई अपडेट है? कंपनी की कारें बहुत अच्छी हैं और उन्हें दुनिया के हर कोने में होना चाहिए। इसके जवाब में मस्क ने कहा था कि इसमें अभी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इन्हे दूर करने के लिए टेस्ला भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।
टेस्टिंग एजेंसी से मिल चुकी है मंजूरी
पिछले साल सितंबर में ही केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने टेस्ला के सभी चार मॉडलों के लिए होमोलॉगेशन चरण को मंजूरी दी थी, जिन्हें भारत में लॉन्च करने की मांग की गई थी। जानकारी के लिए होमोलॉगेशन एक प्रक्रिया है जिसमें कारों को सर्टिफाइड किया जाता है कि वो परिवहन नियमों और भारतीय सड़कों पर चलने के अनुरूप है या नहीं। हालांकि, एजेंसी ने उस समय यह साफ कर दिया था कि मंजूरी का मतलब तत्काल लॉन्च नहीं है।
इस वजह से लॉन्चिंग में हो रही देरी
भारत में 40,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रुपये) से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आयात शुल्क 60 प्रतिशत है और इससे ऊपर के लिए 100 प्रतिशत है। टेस्ला ने मौजूदा आयात शु्ल्क को घटाकर 40 प्रतिशत करने का अनुरोध किया है। सरकार ने इसके लिए पहले टेस्ला को स्थानीय वेंडरों से खरीद बढ़ाने और विस्तृत विनिर्माण योजनाओं को साझा करने के लिए कहा है। इस वजह से भारत में इसकी लॉन्चिंग की प्रक्रिया अब भी रुकी हुई है।
टेस्ला कारों की टेस्टिंग हो चुकी है शुरू
बीते साल अगस्त में टेस्ला की मॉडल Y की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मॉडल Y एक कूपे टाइप SUV कार है, जिसे भारतीय बाजार के डिमांड के हिसाब से बनाया गया है। कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक पैक बैटरी उपलब्ध होगी। इसके अलावा मॉडल Y सिंगल चार्ज पर लगभग 525 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।