खुशखबर: टोयोटा की इन कारों पर मिल रही है 65,000 रुपये तक की छूट
कारों की बढ़ती कीमतों के बीच वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा अपने ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। टोयोटा अपनी ग्लांज़ा, अर्बन क्रूजर और यारिस मॉडल्स की कारों पर 65,000 रूपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट फायदे के तौर पर ग्राहकों को दिया जाएगा। आप इस ऑफर का लाभ जुलाई महीने के आखिर तक उठा सकते हैं। आइए जानते हैं तीनों कारों के फीचर्स के बारे में।
टोयोटा ग्लांजा: कीमत 7.34 लाख रुपये
इस कार के एक्सटीरियर को स्लोपिंग रूफलाइन, क्रूम सराउंडेड ग्रिल, चौड़े एयर डैम, इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और 16 इंच के एलॉय व्हील से डिजाइन किया गया है। इसके इंटीरियर को 5 सीटर केबिन के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, डुअल एयरबैग और टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से तैयार किया गया है। कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 81.8 हॉर्सपावर से 113Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर: कीमत 8.62 लाख रुपये
कार के एक्सटीरियर को क्रूम ग्रिल, चंकी स्किड प्लेट, भारी ब्लैक व्हील कडलिंग, LED लाइटिंग सेटअप और 16 इंच के एलॉय व्हील से डिजाइन किया गया है। इसके इंटीरियर को 5 सीटर केबिन से बनाया गया है जिसमें फैब्रिक अपहोल्सट्री, पावर स्टेयरिंग व्हील, रियर व्यू कैमरा और 7.0 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 81.8 हॉर्सपावर से 113Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
टोयोटा यारिस: कीमत 9.16 लाख रूपये
कार के एक्सटीरियर को स्लोपिंग रूफलाइन, स्कल्पटेड बोनट, चौड़े ब्लैक ऑउट एयर डैम, स्लीक अडजेस्टबल हेडलाइट और इंटीग्रेटेड एंटीना से डिजाइन किया गया है। इसके इंटीरियर को 5 सीटर केबिन से बनाया गया है जिसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और सात एयरबैग्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 106 हॉर्सपावर से 140Nm का टार्क उत्पन्न करता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।