
टोयोटा ने सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी पर बढ़ाई वारंटी
क्या है खबर?
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए कहा कि कंपनी सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (SHEVs) की बैटरी पर वारंटी बढ़ा रही है। यह अगस्त महीने से प्रभावी हो जाएगी।
वर्तमान में कंपनी भारत में दो सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारें- टोयोटा कैमरी और वेलफायर की बिक्री कर रही है।
कंपनी के मुताबिक, यह कदम देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया जा रहा है।
तो आइये इसके बारे में जानते हैं।
जानकारी
क्या होगी नई शर्तें?
28 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर यह ऐलान किया गया है।
शर्तों के मुताबिक, भारत में बेची जाने वाली दोनों कारों पर बैटरी वारंटी अब तीन साल या 1,00,000 किलोमीटर से बढ़ाकर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) कर दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि इसकी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी वारंटी उद्योग में सबसे लंबी है और इसे SHEV के सभी ग्राहकों तक उपलब्ध कराया गया है।
जानकारी
हाइब्रिड वाहन पेश करने वाली पहली कंपनी थी टोयोटा
कंपनी के एसोसिएट जनरल मैनेजर ने कहा कि भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने वाले सबसे पहले वाहन निर्माताओं में से एक थी।
हाइब्रिड वाहन को पेट्रोल इंजन बंद होने पर इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में 40 प्रतिशत की दूरी तक और 60 प्रतिशत समय तक चला सकते हैं। साथ ही ये हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कारें 35 से 50 प्रतिशत तक कम कार्बन उत्सर्जन करती हैं।
कैमरी फीचर्स
कैमरी में है 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन
टोयोटा की पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार कैमरी की बात करें तो यह 2.5 लीटर वाले 4-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का उपयोग करती है, जो 176bhp पर 5,700rpm और 221Nm टॉर्क पर 3,600 से 5,200rpm तक जनरेट करता है।
साथ ही इसकी इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर 118bhp की पावर पर 202Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इस कार को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ जोड़ा गया है।
टोयोटा कैमरी 40.59 लाख की शुरुआती कीमत के साथ भारत में बिक्री के लिए है।
वेलफायर फीचर्स
टोयोटा की वेलफायर है एक लग्जरी कार
वेलफायर को भारत में पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। यह लग्जरी MPV कार है, जो 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है। इसका इंजन 115bhp की पावर पर 198Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा इसमें आगे और पीछे क्रमशः 105 kW और 50 kW के दोहरे इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं।
हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेटअप में निकल मेटल हाइड्राइड बैटरी होती है और कार में 16.35 किमी प्रति लीटर की फ्यूल दक्षता है।